बॉलीवुड

अमिताभ-रेखा पर नजर रखती थीं जया बच्चन, जासूसी के लिए Silsila में की एंट्री, इस एक्ट्रेस का काटा पत्ता

Parveen Babi: अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला में उनके साथ रेखा और जया बच्चन ने लीड रोल निभाया है। लेकिन जया बच्चन इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी। उनकी जगह पहले परवीन बॉबी को कास्ट किया था, लेकिन बाद में परवीन का पत्ता कट गया और उनकी जगह जया बच्चन ने ली। सालों बाद ये किस्सा सामने आया है, आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं।

Apr 04, 2024 / 11:17 am

Gausiya Bano

Parveen Babi was the First Choice for ‘Silsila’

Parveen Babi: साल 1981 की मूवी ‘सिलसिला’ आज भी बहुत से लोगों के जेहन में बसी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण इसकी स्टार कास्टिंग है। यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और शशि कपूर जैसे बड़े स्टार्स शामिल थे। लेकिन इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल निभाने के लिए उनकी रियल लाइफ पत्नी जया बच्चन पहली पसंद नहीं थी। जया से पहले अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल के लिए परवीन बॉबी को कास्ट किया गया था। लेकिन उनकी जगह जया बच्चन ने ले ली थी, जिससे परवीन फफक-फफक कर रोने लगी थीं। एक इंटरव्यू में दिग्गज एक्टर और परवीन के दोस्त रंजीत ने इस बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।


दरअसल, उस वक्त अमिताभ और रेखा के लिंक-अप की अफवाहें बहुत चल रही थी, जिसकी वजह से डायरेक्टर को इस लव ट्रायंगल फिल्म का आइडिया आया। इस पर रंजीत ने बताया, “दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बॉबी को जब ‘सिलसिला’ से रिप्लेस किया गया तो वो इससे बहुत परेशान थीं और रो रही थीं। और ये सब कुछ एक विवाद के कारण हुआ।”

यह भी पढ़ें

फेम के लिए 37 साल बड़े सिंगर संग किया रोमांस, फिर भी नहीं मिला काम, जानें कौन है ये एक्ट्रेस




अमिताभ बच्चन के पास जब इस फिल्म का ऑफर आया, तब उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दिया, लेकिन उनके सामने एक बड़ी चुनौती थी। यश इस फिल्म में अमिताभ की गर्लफ्रेंड के लिए रेखा को लेना चाहते थे, जबकि परवीन बॉबी को उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी बनना चाहते थे। लेकिन, रेखा और अमिताभ के लिंक-अप की अफवाहों का असर जया के साथ उनकी शादी पर पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें

मलाइका अरोड़ा कर रहीं दूसरी शादी! ‘सासू मां’ से अर्जुन कपूर की मुलाकात के बाद आया ये अपडेट



जया ने अमिताभ से वादा लिया था कि वह रेखा के साथ कभी काम नहीं करेंगे। इसके बावजूद अमिताभ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए। फिर क्या जया बच्चन ने भी बॉलीवुड में वापसी कर ली और वो इस फिल्म का हिस्सा बन गईं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ-रेखा पर नजर रखती थीं जया बच्चन, जासूसी के लिए Silsila में की एंट्री, इस एक्ट्रेस का काटा पत्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.