दरअसल, उस वक्त अमिताभ और रेखा के लिंक-अप की अफवाहें बहुत चल रही थी, जिसकी वजह से डायरेक्टर को इस लव ट्रायंगल फिल्म का आइडिया आया। इस पर रंजीत ने बताया, “दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बॉबी को जब ‘सिलसिला’ से रिप्लेस किया गया तो वो इससे बहुत परेशान थीं और रो रही थीं। और ये सब कुछ एक विवाद के कारण हुआ।”
फेम के लिए 37 साल बड़े सिंगर संग किया रोमांस, फिर भी नहीं मिला काम, जानें कौन है ये एक्ट्रेस
अमिताभ बच्चन के पास जब इस फिल्म का ऑफर आया, तब उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दिया, लेकिन उनके सामने एक बड़ी चुनौती थी। यश इस फिल्म में अमिताभ की गर्लफ्रेंड के लिए रेखा को लेना चाहते थे, जबकि परवीन बॉबी को उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी बनना चाहते थे। लेकिन, रेखा और अमिताभ के लिंक-अप की अफवाहों का असर जया के साथ उनकी शादी पर पड़ रहा था।
मलाइका अरोड़ा कर रहीं दूसरी शादी! ‘सासू मां’ से अर्जुन कपूर की मुलाकात के बाद आया ये अपडेट
जया ने अमिताभ से वादा लिया था कि वह रेखा के साथ कभी काम नहीं करेंगे। इसके बावजूद अमिताभ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए। फिर क्या जया बच्चन ने भी बॉलीवुड में वापसी कर ली और वो इस फिल्म का हिस्सा बन गईं।