हाल ही में अमिताभ ने ऋषि कपूर के लिए एक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होनें पहली बार मिलने से लेकर गहरे रिश्ते बनने तक का जिक्र किया था। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में यह तक बताया था कि वह ऋषि कपूर की इस खतरनाक बीमारी के समय तक वो कभी भी अपने खास दोस्त से मिलने अस्पताल नही गए। क्योंकि वो उनके मुस्कुराते चेहरे को तकलीफ में रहता हुआ नहीं देख सकते थे। अब अमिताभ ने ऋषि कपूर को एक वीडियो के जरिए श्रद्धांजलि दी है। इस वीडियो में वह ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम’ गा रहे हैं।
इस वीडियों को देखने के बाद हर किसी की आखें नम हो जाएंगी। इस वीडियो के जरिए बिग बी ने अपने पूरे दर्द को पिरोकर रख दिया है।
वीडियो में अमिताभ ने उनके साथ बनी आखिरी फिल्म 102 नॉट आउट की तस्वीरों को भी शामिल किया है। इस फिल्म में अमिताभ ने ऋषि कपूर के पिता की भूमिका निभाई थी। इस वीडियो को देखकर किसी को भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। यह वीडियो देखकर साफ लगता है कि अमिताभ बच्चन को ऋषि के जाने का कितना बड़ा आघात पंहुचा है। वे अकेला महसूस कर रहे हैं और गम में डूबे हुए हैं।
बता दे कि ऋषि कपूर को अपनी कैंस की बीमारी के बारे में साल 2018 को पता चला था और इसके बाद डेढ़ साल तक न्यूयॉर्क में इलाज भी करवा रहे थे। और ठीक होकर वह प्रशंसकों के उत्साह के साथ भारत लौटे थे । हालांकि, एक्टर की तबीयत कुछ दिन पहले ही खराब हो गई थी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।लेकिन मौत के आगे वो जिंदगी की जंग हार गए।