सलमान खान नहीं इन्हें अपना भाई मानते हैं संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तारीफ, तस्वीरें वायरल
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे लिखा, “संभावनाएं, त्रुटियां, गलतियां… एक गलत अलार्म शुरू कर सकती है और इसका परिणाम… निश्चित रूप से किसी इंसान का निर्णय होगा… चाहे गलती से हो या किसी और वजह से…।” बिग बी ने साझा किया कि एक और युद्ध की स्थिति में ऐसा होने का डर रहेगा… यह सब किया जा सकता है।”पहली सैलरी 150 रुपये, बॉलीवुड में भी किया खूब संघर्ष, अब हैं 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
इसके बाद अभिनेता ने इस बारे में बात की कि कैसे 1954 की फिल्म ‘जागृति’ का मोहम्मद रफी का गाना ‘हम लाये हैं तूफान से’ आज भी सच है। उन्होंने आगे लिखा, “और 1954 में फिल्म ‘जागृति’ का वह गाना, पहली हिंदी फिल्म जो मैंने इलाहाबाद में देखी थी… और ये शब्द 2024 में हम जो चर्चा करते हैं, बिल्कुल सच लगते हैं।”बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi