scriptपरेशान हैं अमिताभ बच्चन, सता रहा बहुत बड़ा खतरा, बोले 1954 में ही हो गई थी भविष्यवाणी | Amitabh Bachchan Is Disturbed Because World Is On Verge Of Nuclear War | Patrika News
बॉलीवुड

परेशान हैं अमिताभ बच्चन, सता रहा बहुत बड़ा खतरा, बोले 1954 में ही हो गई थी भविष्यवाणी

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों कुछ परेशान हैं। उन्होंने अपनी ये परेशानी हाल ही में अपने ब्लॉग में सबके साथ शेयर की है।

Apr 13, 2024 / 06:41 pm

Jaiprakash Gupta

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों कुछ परेशान हैं। उन्होंने अपनी ये परेशानी हाल ही में अपने ब्लॉग में सबके साथ शेयर की है। वो अक्सर अपने ब्लॉग के जरिये अपने सुख-दुख लोगों से शेयर करते रहते हैं।
इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने लिखा, “अशांत मन और विचार का एक दिन… जिस दुनिया में हम रहते हैं, वह परमाणु हथियारों के ढेर पर बैठी है।” मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि ‘परमाणु हथियार’ को लेकर उनका मन अशांत हो जाता है।
उन्होंने ‘जागृति’ के एक गाने को याद किया, जिसके बारे में उन्होंने खुलासा किया कि यही वह फिल्म है जो उन्होंने देखी है। किसी देश का नाम लिए बिना, उन्होंने कहा: “‘दुनिया को खत्म कर दो’… ये मेरे शब्द नहीं, बल्कि शक्तिशाली राष्ट्र के एक नेता के शब्द हैं… अगर इसे छोड़ा जाए तो यह दुनिया को उड़ाने की क्षमता रखता है…”।

यह भी पढ़ें

सलमान खान नहीं इन्हें अपना भाई मानते हैं संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तारीफ, तस्वीरें वायरल

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे लिखा, “संभावनाएं, त्रुटियां, गलतियां… एक गलत अलार्म शुरू कर सकती है और इसका परिणाम… निश्चित रूप से किसी इंसान का निर्णय होगा… चाहे गलती से हो या किसी और वजह से…।” बिग बी ने साझा किया कि एक और युद्ध की स्थिति में ऐसा होने का डर रहेगा… यह सब किया जा सकता है।”

यह भी पढ़ें

पहली सैलरी 150 रुपये, बॉलीवुड में भी किया खूब संघर्ष, अब हैं 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक

इसके बाद अभिनेता ने इस बारे में बात की कि कैसे 1954 की फिल्म ‘जागृति’ का मोहम्मद रफी का गाना ‘हम लाये हैं तूफान से’ आज भी सच है। उन्होंने आगे लिखा, “और 1954 में फिल्म ‘जागृति’ का वह गाना, पहली हिंदी फिल्म जो मैंने इलाहाबाद में देखी थी… और ये शब्द 2024 में हम जो चर्चा करते हैं, बिल्कुल सच लगते हैं।”

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
उन्होंने आगे कहा, “एक कवि की दूरदर्शिता को कभी कम नहीं आंका जा सकता। यहां परमाणु बम और उसके खतरे को लेकर वो इशारा करते हैं। यही डर है जो अमिताभ को परेशान कर रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / परेशान हैं अमिताभ बच्चन, सता रहा बहुत बड़ा खतरा, बोले 1954 में ही हो गई थी भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो