जया अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan film Coolie) के कुली फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुए के बारे में बताते हुए इस बात का खुलासा किया- कि ‘एक समय ऐसा आया अमिताभ की हालत काफी खराब होने लगी। रिश्तेदार और डॉक्टरों ने मुझे ढांढस बंधाना शुरू कर दिया था। वो दो अगस्त का दिन था। जब डॉक्टर सारी कोशिश कर चुके थे। पम्पिंग से लेकर तमाम तरह के इंजेक्शन देने तक सब… लेकिन अमित के शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी। सभी हिम्मत हार चुके थे, मैं अकेली उनके पास खड़ी थी। कुछ ही देर में मैंने उनके पैर का पंजा हिलते हुए देखा। मैं जोर से चिल्लाई… वो हिले … वो हिले… सभी डॉक्टर भागकर आए उन्हें मसाज दिया, तब जाकर अमित की जान लौटी थी।’
इंटरव्यू के दौरान जया ने जो बातें बताईं उन्हें सुन कर सभी सन्न रह गए थे, उन्होंने बताया कि- ‘आपको जानकर हैरानी होगी, जिस वक्त अमिताभ के शरीर में हल चल हो रही थी उसी वक्त उस आईसीयू में एक और इंसान था जिसकी उसी समय मौत हो गई थी। और उस व्यक्ति की जन्म तारीख भी 11 अक्टूबर 1942 ही थी।’
ये कम लोगों को पता होगा कि अमिताभ साल में 2 बार अपना जन्मदिन मनाते हैं, एक जब वे 11 अक्टूबर 1942 को पैदा हुए थे, और दूसरा जब 2 अगस्त को उनकी जान बची और एक तरह से उनका पुनर्जन्म हुआ था।