लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर थे बिरेन वाला, जिन्होंने साक्षी खंडेलवाल के शो से जाने के बाद फास्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट पर बैठने का मौका हासिल किया।
अब फिल्मों की दुनिया में कदम रखेंगे नसीम शाह!
हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी का परिचय पूछा और उनसे उनकी पत्नी के साथ रखी गई उस शर्त के बारे में जाना, जो बिरेन ने शो जीतने के लिए रखी थी।इसपर बिरेन ने बताया कि न्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है, तो 15 दिन तक उनकी पत्नी उनकी (बिरेन) पसंद का खाना बनाएगी, लेकिन अगर वह (बिरेन) हॉट सीट पर बैठने में असफल हो जाते हैं, तो उन्हें अपनी पत्नी द्वारा बनाया गया किसी भी तरह का भोजन खाना होगा।
वीडियो में जया बच्चन कहती हैं- ‘जब उनसे पूछा जाता है कि आप क्या खाएंगे। तब वो मुझसे कहते हैं ‘जो भी आपका मन करे’, फिर जब मैं उनसे पूछती हूं कि क्या मैं उन्हें रोटी, वड़ा पाव या सूप दूं तो उन्हें इनमें से कुछ भी नहीं चाहिए होता। फिर वो कहते हैं जो भी आपको ठीक लगे. इसका क्या मतलब है?’
बिग बी की ये सलाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं।