Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce: शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग और अपनी तहजीब के लिए जाने जाते हैं। 82 साल के बिग बी की बातें लोगों को हमेशा ही पसंद आती हैं। इन दिनों वही फैंस अमिताभ बच्चन से उनके घर के हालातों के बारे में जानना चाहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ही खबर वायरल हो रही है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक लेने वाले हैं। इन सभी बातों पर बच्चन परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, ऐश्वर्या भी सभी बातों पर चुप्पी साधे हुए हैं पर ऐश्वर्या या अभिषेक कुछ न कुछ ऐसा जरूर करते हैं जिससे तलाक की खबरें तूल पकड़ लेती हैं। दोनों का अलग-अलग घर में रहना, ऐश्वर्या का केवल अपनी बेटी के साथ अकेले हर प्रोग्राम और इवेंट में जाना। यहां तक कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी भी निकाल दी है। जहां, घर का मुखिया होने के नाते अमिताभ बच्चन को हर समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए, वहीं अमिताभ ने ऐश्वर्या के लिए कुछ ऐसा कहा था जिससे उन्हें पूरे सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुननी पड़ी थी।
अमिताभ बच्चन ने क्या कहा था ऐश्वर्या राय को (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan)
अमिताभ बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय पर को लेकर सालों पहले ऐसा बयान दिया था, जिसके चर्चे आज भी होते हैं। समय के साथ चीजें बदल जाती हैं लोग एक दूसरे को भूल जाते हैं पर बिग बी के मुंह से निकली वो बात कोई भूल नहीं पाया। दरअसल, ये किस्सा उस वक्त का है, जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी नहीं हुई थी। उस समय खुद अमिताभ बच्चन ने नहीं सोचा था कि जिस एक्ट्रेस के साथ वह काम कर रहे हैं वह उनके परिवार की बहू बनेंगी। वहीं, हर कोई जानता है कि अमिताभ ऐश्वर्या को अपने घर की बेटी मानते हैं वह उनसे काफी ज्यादा प्यार भी करते हैं। ऐसे में अमिताभ और ऐश्वर्या ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। साल 2004 में एक फिल्म आई थी ‘क्यों हो गया ना’। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या, अमिताभ बच्चन और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे। इसमें अमिताभ बच्चन ने जो किरदार निभाया था अनाथालय की देखभाल करते एक कर्मचारी का था और ऐश्वर्या उन्हें अंकल कहकर बात करती थीं। ये फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड थी। वहीं ऐश के मुंह से खुद के लिए अंकल सुनना महानायक को थोड़ा खटक गया था। वो ऐश्वर्या के अंकल कहने से जरा भी खुश नहीं थे। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान बिग बी ने ऐश्वर्या पर वो कमेंट किया था।
20 साल पहले अमिताभ बच्चन के कमेंट को याद कर रहे यूजर्स
अमिताभ बच्चन से जब इवेंट में सवाल किया गया कि उन्हें ऐश्वर्या के साथ काम करके कैसा लगा। इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ ने मजाक-मजाक में कहा कि वो ऐश के साथ काम करके खुश नहीं है। ऐश के साथ काम करके मजा नहीं आया। हालांकि उन्होंने आगे ये भी कहा कि ऐश इतनी खूबसूरत हीरोइन हैं, मुझे उनके अंकल का रोल निभाकर खुशी नहीं हुई। बिग बी ने उनके काम की काफी तारीफ भी की थी। अब लगभग 20 साल बाद एक बार फिर फैंस उस वाक्य को याद कर रहे हैं। वहीं, इस समय ऐश्वर्या उनके घर की इकलौती बहू है। ये सब बयान ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं।