दरअसल, जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर बिग बी का प्रतीक्षा बंगला मौजूद है। यह मार्ग अभी 45 फीट चौड़ा है, जिसकी वजह से यहां अक्सर जाम लग जाता है। करीब साल भर पहले इस मार्ग को मनपा ने चौड़ा कर 60 फीट करने का निर्णय लिया था।
मनपा का नोटिस मिलते ही सत्यमूर्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, जिस कारण मार्ग के चौड़ीकरण का काम रुक गया था। लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट ने सत्यमूर्ति की याचिका पर स्थगन आदेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मनपा प्रशासन ने फिर से सड़क को चौड़ा करने का काम तेज किया है। बिग बी ने अब तक नोटिस का जवाब मनपा प्रशासन को नहीं दिया है। दो दिन पहले ही सत्यमूर्ति के बंगले की दीवार तोड़ी गई है और कहा जा रहा है कि जल्द ही बिग बी के बंगले की दीवार तोड़ी जाएगी।