बिग बी ने बताया कि वह अब अयान को ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट नहीं बदलने देंगे। अमिताभ ने ट्वीट में लिखा, ”ब्रह्मास्त्र’ 4 दिसंबर 2020, को रिलीज होगी। अब अयान मुखर्जी को रिलीज डेट बदलने की अनुमति नहीं है।’ फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) और आलिया भट्ट ( alia bhatt ) भी लीड किरदार में हैं।
अमिताभ के अलावा फिल्म में मौनी रॅाय ( mouni roy ) और नागार्जुन ( nagarjun ) भी अहम किरदार में हैं। करण जौहर ( karan johar ) इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह फिल्म सुपरहीरो की कहानी पर आधारित होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा अमिताभ ‘गुलाबो सिताबो’, ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ जैसी फिल्मों के जरिए पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे।