scriptबहू बनकर जया बच्चन पहुंची थीं हरिवंश राय बच्चन के गांव, अमिताभ का पुश्तैनी घर अब हो गया है खंडर | Amitabh Bachchan Ancestral House In Up Where Harivansh Rai Bachchan | Patrika News
बॉलीवुड

बहू बनकर जया बच्चन पहुंची थीं हरिवंश राय बच्चन के गांव, अमिताभ का पुश्तैनी घर अब हो गया है खंडर

मशहूर लेखक हरिवंश राय बच्चन के पुश्तैनी घर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। गांव में उनके नाम का पुस्तकालय भी है। लेकिन काफी लंबे समय से किसी ने भी घर और गांव की खैर खबर नहीं ली है। जिसकी वजह से बच्चन परिवार के पुश्तैनी घर का ऐसा हाल हो गया है।

Aug 12, 2021 / 07:34 pm

Shweta Dhobhal

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता हैं। 78 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और आज भी उनकी आवाज़ और अदाकारी के सभी दीवाने हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन मुंबई खाली हाथ आए थे। उनके पास कुछ भी नहीं हुआ करता था। कड़ी मेहनत और कड़े संघर्ष के बाद अमिताभ ने सफलता को गले लगाया है। जिस मुंबई में अमिताभ बच्चन ने सालों तक दर-दर की भटकते रहे। वहीं आज उनके 5 आलीशान बंगले हैं। चलिए अमिातभ बच्चन से जुड़ी आपको ये खास बात बतातें हैं।

a_1.jpg

बाबू पट्टी में हुआ हरिवंश राय बच्चन का जन्म

अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को कौन नहीं जानता है। उनकी लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। अमिताभ बच्चन के पिता मशहूर लेखक थे। उनका जन्म बाबू पट्टी वाले घर पर हुआ था। हरिवंश राय बच्चन जन्म के बाद इलाहाबाद चले गए और फिर वहीं रहने लगे।

कुछ समय बाद ही वो दिल्ली चले आए और फिर वहां से मुंबई आ गए। यहीं नहीं हरिवंश राय बच्चन के नाम पर उनके गांव में एक पुस्तकालय भी बनवाया गया है, लेकिन वहीं अब बच्चन परिवार का पुश्तैनी घर खंडहर में बदल चुका है।

 

यह भी पढ़ें

टाइगर संग फाइट सीन की खबर सुन उड़ गए थे Amitabh Bachchan के होश, कहा- ‘कभी नहीं भूल सकता वो पल’

 

a_2.jpg

जया बच्चन का हुआ था जोरदार स्वागत

गांव के लोगों का कहना है कि बच्चन खानदान की बहू यानी कि जया बच्चन काफी सालों पहले गांव आईं थीं। तब उनका शानदार ढंग से स्वागत किया गया था। लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया था। उसी वक्त अमर सिंह भी उनके गांव आए थे। लेकिन अब इतने साल बीत चुके हैं कि बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने

अपने गांव और घर की कोई सुध नहीं ली है। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए गांव वालों ने अमिताभ बच्चन पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि गांव के लोग उनसे नाराज़ हैं, क्योंकि उन्हें काफी समय से गांव का हाल तक नहीं पूछा है।

 

यह भी पढ़ें

‘शोले’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं जया बच्चन

a_3.jpg

कुल देवी से मांगी थी अमिताभ बच्चन की सलामती की दुआ

जब फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन संग बड़ा हादसा हो गया था। तब उनके लिए गांव में पूजा की गई थी। साथ ही उनकी सलामती के लिए दुआएं भी मांगी गई थीं। गांव वालों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हो गए थे और वो जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे थे। तब गांव के लोगों ने कुल देवी की पूजा कर उनके लिए प्रार्थना की थी। ऐसे में गावं ना पर सभी उनसे नाराज हैं। अमिताभ बच्चन पर गुस्सा जताते हुए गांव के लोग कहते हैं कि जब अमिताभ बच्चन इतने सालों में वहां नहीं गए तो अभिषेक बच्चन क्या वहां आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बहू बनकर जया बच्चन पहुंची थीं हरिवंश राय बच्चन के गांव, अमिताभ का पुश्तैनी घर अब हो गया है खंडर

ट्रेंडिंग वीडियो