बता दें कि पीटर गैरी टैचेल ब्रिटिश ह्यूमन राइट्स कैंपेनर हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के निवासी है। एलजीबीटी समुदाय के सोशलम मूवमेंट्स मे किए गए कामों के लिए इन्हें जाना जाता है। इस ट्वीट में खास बात ये रही कि पीटर के पोस्ट को रिट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald J Trump ) ने एक शब्द में ‘Great’ लिख कर पोस्ट किया। पीटर ने भी उनके पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा की मैं उम्मीद करता हूं कि ये राष्ट्रपति ट्रंप के एलजीबीटी मुद्दों को गंभीर रूप लेगें और उम्मीद करता हूं कि ये पीआर स्टंट के लिए नहीं हैं।
‘शुभ मंगल ज्यादा सावाधान’ ( shubh mangal zyada savdhan ) समलैंगिक जैसे विषय पर बनने वाली पहली फिल्म है। इस फिल्म में कॉमेडी के जरिए जागरूकता फैलाना का प्रयास किया गया है। साथ ही एक छोटे से गांव में रहने वाले जोड़े की कहनी पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का भी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। लेकिन दूसरी तरफ इस फिल्म को दुबई और यूएआई में बैन कर दिया गया है।