अंबानी परिवार बेटे से पहले इन खास लोगों की करवा रहे शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पिछले काफी समय से चर्चा में है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के लोगों को शादी में बुलाया जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि अंबानी परिवार बेटे की शादी से पहले वंचित लोगों के लिए एक सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाला है। यह सामूहिक विवाह समारोह महाराष्ट्र के पालघर जिले के स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में 2 जुलाई, 2024 को शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। इसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद रहेंगे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि वंचित लोगों की शादी का कार्यक्रम अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग का ही एक हिस्सा है।
अनंत और राधिका की कब होगी शादी?
अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई, 2024 को होगी। यह भव्य कार्यक्रम मुकेश के मुंबई में वर्ल्ड जियो सेंटर में होगा। पिछले दिनों अनंत-राधिका की शादी का कार्ड का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। अनंत-राधिका की शादी के कार्यक्रम 3 दिन तक चलेंगे। 12 जुलाई के दिन शादी होगी, फिर 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है। 14 जुलाई को इस भव्य शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।