
abhijeet bhattacharya
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है। देश के आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार तक सभी हमले को लेकर आपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में अपने गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हमेशा विवादों में रहने वाले अभिजीत ने फेसबुक पर लिखा, 'मोदी हमारे पिज्जा डिलीवरी ब्वाय नहीं हैं। माफी के साथ कहना पड़ रहा है पर हिंदू ही हिंदू का दुश्मन है। बंगाल ही अगला कश्मीर है।
अभिजीत के इस पोस्ट का लोगों का सपोर्ट किया। कई लोगों ने बेबाकी से आपनी बात रखने के लिए उनकी तारीफ की। गौरतलब है कि अपने विवादित ट्वीट्स की वजह से अभिजीत का ट्विटर अकाउंट दो बार सस्पेंड किया जा चुका है। गौरतलब है कि सोमवार की रात कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला कर दिया था। इस हमले में 8 यात्रियों की मौत हो गई तथा 15 लोग घायल हो गए।
Published on:
11 Jul 2017 06:10 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
