scriptबेहद ग्लैमरस है ‘3 इडियट्स’ में ‘राजू रस्तोगी’ की मां बनीं अमरदीप झा की असली बेटी | Amardeep Jha’s real daughter became the mother of ‘Raju Rastogi’ | Patrika News
बॉलीवुड

बेहद ग्लैमरस है ‘3 इडियट्स’ में ‘राजू रस्तोगी’ की मां बनीं अमरदीप झा की असली बेटी

बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक ‘ 3 इडियट्स’ चेतन भगत के उपन्यास ‘फाइव पाइंट समवन’ से प्रेरित है। ये फिल्म कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा से भरपूर फिल्म रही।

Mar 23, 2022 / 06:29 pm

Sneha Patsariya

raju.jpg
बड़े पर्दे पर हर साल जाने कितनी फिल्म आती हैं। कई हिट होती हैं तो कई दर्शकों पर आपना जादू नहीं चला पाती। लेकिन कुछ फिल्में लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं। उन्ही में से एक हैं 3 इडियट्स। लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। फिल्म 3 इडियट्स के सभी किरदार मशहूर हुए, लेकिन फिल्म में राजू रस्तोगी की मां बनी अमरदीप जी की लोकप्रियता फिल्म के बाद एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई।
फिल्म का यह सीन आज भी लोगों को हंसाता है जब आमिर खान और आर. माधवन शरमन जोशी के यहां डिनर पर पहुंचते हैं। इस सीन में राजू रस्तोगी की मां पनीर और सब्जियों की कीमत बताते हुए खूब हंसीं। आप तो जानते ही हैं कि असल जिंदगी में अमरदीप झां की बेटी बेहद ग्लैमरस हैं और आज की इस पोस्ट में हम आपको उनसे मिलवाएंगे
अमरदीप झा की एक बेहद ही खूबसूरत बेटी भी हैं, जिनका नाम श्रिया झा है। श्रिया झा भी एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं और साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। श्रिया झा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर यहां अपनी गॉर्जियस तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में होली के मौके पर श्रिया ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे काफी प्यारी लग रही थीं। श्रिया की फोटो दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं।
बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक ‘ 3 इडियट्स’ चेतन भगत के उपन्यास ‘फाइव पाइंट समवन’ से प्रेरित है। ये फिल्म कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा से भरपूर फिल्म रही। ‘3 इडियट्स’ में कॉलेज लाइफ की मस्ती को बखूबी दिखाया गया। इस फिल्म में राजू का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। भविष्य का डर उसे सताता रहता है। विज्ञान का छात्र होने के बावजूद वह तमाम अंधविश्वाशों से घिरा हुआ होता हैं। ऊपर से बीमार पिता और ओक बहन की जिम्मेदारी…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेहद ग्लैमरस है ‘3 इडियट्स’ में ‘राजू रस्तोगी’ की मां बनीं अमरदीप झा की असली बेटी

ट्रेंडिंग वीडियो