‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ अभिनेता के वकील का कहना है कि कोर्ट ने नवाजुद्दीन उनकी मां मेहरुन्निसा, उनके दोनों भाई फयाजुद्दीन और अयाजुद्दीन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट ने उनके तीसरे भाई मुनाजुद्दीन को फिलहाल को राहत नहीं दी है। आपको बता दें अभिनेता की पत्नी का कहना है कि 27 जुलाई को उनके पति के साथ उनके तीनों भाई और उनकी मां ने उन पर हमला किया था। साथ ही उनकी नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ी करनी की कोशिश की थी। जिसके चलते उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी।
अभिनेता Nawazuddin Siddiqui की पत्नी Aaliya ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘प्रेग्नेंट होने पर खुद ड्राइव करके जाती थीं चेकअप के लिए’
कोर्ट में यह मामला भारतीय दंड संहिता से जुड़ी धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आलिया पॉक्सो कोर्ट में 14 अक्टूबर को पेश हुईं थीं। जहां उन्होंने महिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था। आपको बतातें चलें कि नवाजुद्दीन से शादी करने से पहले उनकी पत्नी ने धर्म परिवर्तन किया था। उन्होंने 17 मार्च 2010 को मुंबई में मुस्लिम धर्म को स्वीकार किया था। वहीं पति से अलग उन्होंने एक बाद एक बार फिर उन्होंने अपना नाम बदलकर अंजना किशोर पांडे कर लिया है।