scriptAlia Bhatt का दिखा Jigra में दिखा दिलकश अंदाज, Diljit Dosanjh का Chal Kudiye सांग में टशन बरकरार | Alia Bhatt's charming style was seen in Jigra, Diljit Dosanjh's Chal Kudiye song keeps the passion intact | Patrika News
बॉलीवुड

Alia Bhatt का दिखा Jigra में दिखा दिलकश अंदाज, Diljit Dosanjh का Chal Kudiye सांग में टशन बरकरार

Chal Kudiye Song Jigra Movie: आलिया-दिलजीत का गाना ‘चल कुड़िए’ हर महिला के लिए एक पावर-पैक ट्रैक

मुंबईSep 17, 2024 / 08:19 pm

Saurabh Mall

Chal Kudiye Song Jigra Movie

Chal Kudiye Song Jigra Movie

Diljit Dosanjh Song 2024: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जिगरा’ का ट्रैक ‘चल कुड़िए’ साझा किया है। मंगलवार को आलिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला ट्रैक शेयर किया, जिसमें वह और अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं।
आलिया ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा, “चल कुड़िए। सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को ‘जिगरा’ आ रहा है।” इस गाने में हर उस महिला के लिए उम्मीद और शक्ति की थीम शामिल है, जो अपने जीवन में विभिन्न कठिनाइयों का सामना करती है।

आलिया के डायलॉग से होती है पावर-पैक ट्रैक की शुरुआत

इस पावर-पैक ट्रैक की शुरुआत आलिया के डायलॉग से होती है, जो बाद में दिलजीत की मधुर आवाज के साथ जोश भर देता है जो ‘चल कुड़िए, उठ कुड़िए’ से शुरू होता है।
Chal Kudiye सांग
इस गाने में आलिया ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर फिल्म ‘घर’ का एक आइकॉनिक शॉट प्रिंट हुआ है, जिसमें बहन और भाई के बीच के रिश्ते को दर्शाया गया है। इस दौरान दिलजीत पूरे सफेद कपड़े में नजर आए।
थोड़ी देर बाद आलिया अपनी मधुर आवाज में गाने के अगले हिस्से में शामिल होती हैं, जो गाने की ऊर्जा से पूरी तरह मेल खाता है।

वीडियो की अवधि 2 मिनट और 58 सेकंड है और इसे आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ ने अपनी शांत आवाज में खूबसूरती से गाया है और प्रसिद्ध कवि और गीतकार हरमनजीत सिंह द्वारा खूबसूरती से लिखा गया है।
यह गाना सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

बता दें कि आलिया भट्ट और दिलजीत ने ‘चल कुड़िए’ के जरिए दूसरी बार एक साथ काम किया है।

इससे पहले उन्होंने 2016 में आई अभिषेक चौबे की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में ‘इक कुड़ी’ गाना गाया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में थे।

आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचा दी हलचल

इस बीच, आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ के टीजर-ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह से हलचल मचा दी है, क्योंकि प्रशंसक अब बड़े पर्दे पर आलिया का जादू देखने का इंतजार कर रहे हैं।
ट्रेलर
आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को राजकुमार राव-त्रिप्ति डिमरी अभिनीत- ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ रिलीज होगी।

निर्देशक वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ में वेदांग रैना, मनोज पाहवा, राहुल रवींद्रन और राहुल नंदा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म वायाकॉम 18 स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत की गई है और करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Alia Bhatt का दिखा Jigra में दिखा दिलकश अंदाज, Diljit Dosanjh का Chal Kudiye सांग में टशन बरकरार

ट्रेंडिंग वीडियो