खबरों के मुताबिक संजय लीला भंसाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को फिर से शुरू करने जा रहे हैं। जिसे लेकर उन्होंने फिल्म की नई कास्टिंग को पर काम कर देना चाहिए। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट अब सलमान संग नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती हुईं दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि अब भंसाली एक्टर ऋतिक रोशन को फिल्म के लिए फाइनल कर चुके हैं। उन्होंने ऋतिक से फिल्म की कहानी भी सुना दी है। वैसे आपको बता दें सलमान से पहले एक्टर शाहरुख खान का नाम भी सामने आया था। बताया जा रहा है कि सलमान खान को फिल्म के लिए फाइनल किया जा चुका था, लेकिन बाद में उन्होंने किसी वजह से यह फिल्म छोड़ दी।
फिल्म इंशाअल्लाह के हीरो की खोज अब ऋतिक रोशन पर आकर रोकती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं आपको बता दें अगर फिल्म में ऋतिक फाइनल होते हैं। तो वह पहली बार आलिया संग रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। बता दें संजय लीला भंसाली ‘पद्मावत’ और ‘राम-लीला’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं।