scriptजब आलिया भट्ट के बेडरूम सीक्रेट से उठ गया था पर्दा, आज भी चर्चा में है वो इंटरव्यू | alia bhatt share favourite position from her bedroom n vogue interview | Patrika News
बॉलीवुड

जब आलिया भट्ट के बेडरूम सीक्रेट से उठ गया था पर्दा, आज भी चर्चा में है वो इंटरव्यू

आलिया भट्ट, दिखने में जितनी सुन्दर हैं, उतनी ही बिंदास भी हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब इवेंट्स के दौरान आलिया भट्ट ने लोगों से पंगा लिया हो। मजाक में ही सही लेकिन वे हर सवाल का बड़ी बेबाकी से जवाब देती हैं, फिर सवाल फ़िल्मी सफ़र के बारे में हो या निजी जिन्दगी के बारे में

Dec 23, 2021 / 07:24 pm

Shivani Awasthi

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार वोग की मैगनीज को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए थे। दरअसल वह इंटरव्यू एक सवाल जवाब वाला इंटरव्यू था, जहां जर्नलिस्ट ने उनसे वन लाइन वाले कई सवाले किए थे। उनके सवाल के साथ-साथ आलिया के जवाब भी काफी रोचक थे। उनके इस इंटरव्यू की काफी चर्चाएं हुई थीं। दरअसल इस इंटरव्यू में आलिया ने बड़ी ही बेबाकी से सारे सवालों के जवाब दिए थे। आलिया भट्ट, दिखने में जितनी सुन्दर हैं, उतनी ही बिंदास भी हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब इवेंट्स के दौरान आलिया भट्ट ने लोगों से पंगा लिया हो। मजाक में ही सही लेकिन वे हर सवाल का बड़ी बेबाकी से जवाब देती हैं, फिर सवाल फ़िल्मी सफ़र के बारे में हो या निजी जिन्दगी के बारे में।
यह भी पढ़ेंः जब बाथरूम में मेकअप कराने को मजबूर हो गई थीं स्मिता पाटिल
हालांकि वोग के इंटरव्यू के दौरान काफी पर्सनल सवाल भी आलिया भट्ट से किए गए जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया। इसी दौरान उनकी सेक्स लाइफ को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो बिना झिझक उन्होंने उसका जवाब दिया। जब आलिया भट्ट से पूछा गया की उनको किस पोजीशन में सेक्स करना पसंद है तो उन्होंने बिना झिझके जवाब दिया, ‘क्लासिक मिशनरी ‘ पोजीशन।
अगले सवाल में आलिया से पूछा गया की अगर दुनिया में केवल दो ही मर्द बचे, एक 18 साल का और दूसरा 50 साल का, तो आप किस मर्द के साथ जाना पसंद करोंगी। इस पर आलिया ने जवाब दिया की वो 50 साल के मर्द के साथ जाना पसंद करेगी क्योकि वो कम उम्र के लड़के के साथ नही रहना चाहती। इस सवाल जवाब राउंड में उनसे कई दिलचस्प सवाल किए गए जैसे कि आलिया भट्ट से पूछा गया की क्या वो अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक करती है तो उन्होंने कहा की मुझे अपने बॉयफ्रेंड के फ़ोन का पासवर्ड भी पता है। आपको बता दें कि आलिया भट्ट वोग के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं। उसी दौरान आलिया भट्ट से ये बेहद ही दिलचस्प सवाल किए गए थे।
यह भी पढ़ेंः 83 की स्क्रीनिंग के वक्त रिपोर्टर पर भड़क गई आलिया भट्ट, सामने आया Video


वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों रॉकी और रानी की लव स्टोरी की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, डार्लिंग, आरआरआर, जी ले जरा में भी नजर आएंगी। आलिया ने 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद आलिया ने गली बॉय, हाईवे, उड़ता पंजाब, डियर डिंदगी, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, राजी, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और कलंक जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब आलिया भट्ट के बेडरूम सीक्रेट से उठ गया था पर्दा, आज भी चर्चा में है वो इंटरव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो