ये बात तो आप सभी जानते हैं कि दोनों की शादी को काफी प्राइवेट रखने की कोशिश की गई. दोनों ने केवल परिवार के सदस्यों और कीरीब दोस्तों के बीच ही रणबीर कपूर के मुंबई के पाली हिल्स में स्तिथ घर वास्तु में प्राइवेट समारोह में शादी की है. दोनों शादी के बाद अपने फैंस के साथ अपनी खुशियों को बांटा, जिसके बाद अब इनके वेडिंग फंक्शन्स को लेकर एक और खुलासा हुआ है. सामने आ रही खबरों की माने तो कपल अपना रिसेप्शन नहीं देगा. इससे पहले बताया जा रहा था कि 16 अप्रैल को दोनों का रिसेप्शन होगा.
वहीं अब खबर आ रही है कि दोनों का वेडिंग रिसेप्शन नहीं होगा. इस खबर का खुलासा कपूर खानदान के डांस मास्टर और कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया है. उन्होंने इस बात को साफ करते हुए कहा कि ‘शादी के बाद कोई रिसेप्शन नहीं होने वाला है. शादी भी बेहद ही इन्टिमेट अफेयर है’. अपने एक इंटरव्यू के दौरान मास्टरजी ने बताया कि ‘रिसेप्शन है ही नहीं. ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. बहुत कम समय में मैंने कपूर परिवार को डांस सिखाया जो उन्होंने कपल को सरप्राइज देते हुए मेहंदी और संगीत सेरेमनी में परफॉर्म किया’. राजेंद्र सिंह ने आगे कहा कि ‘कपूर और भट्ट परिवार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में परफॉर्म नहीं करेगा’.
साथ ही संगीत सेरेमनी के बारे में बात करते हुए राजेंद्र सिंह ने बताया कि ‘दूल्हा-दुल्हन ने किसी भी सॉन्ग पर परफॉर्म नहीं किया. राजेंद्र सिंह ने बताया कि ‘आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने संगीत और मेहंदी सेरेमनी पर भी डांस नहीं किया. मैं झूठ नहीं कहूंगा. कपल ने बिल्कुल भी डांस नहीं किया. केवल कपूर परिवार ने डांस किया. संगीत सेरेमनी में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का कोई गाना प्ले नहीं हुआ. दूल्हा-दुल्हन के लिए कपूर परिवार की ये परफॉर्मेंस सरप्राइजिंग थी. शादी भी बहुत कम नोटिस पीरिय़ड में हुई है. इसलिए सबकुछ जल्दी-जल्दी में हुआ’.
वहीं दूसरी तरफ आलिया और रणबीर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ‘छैंया-छैंया’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आलिया भट्ट रेड कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, तो वहीं रणबीर कपूर भी व्हाइट कुर्ते पजामे के साथ रेड जैकेट में नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दोनों को रोमांटिक होते हुए भी देखा जा सकता है. साथ ही वीडियो में करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. वहीं कपूर खानदार के कोरियोग्राफर की बातों में कितनी सच्चाई है हम इस बात गारंटी नहीं ले सकते.