script2 साल में भी खत्म नहीं हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग! आलिया ने बताई इसके पीछे की असल वजह… | alia bhatt opens about long shooting schedule of film brahmastra | Patrika News
बॉलीवुड

2 साल में भी खत्म नहीं हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग! आलिया ने बताई इसके पीछे की असल वजह…

अयान मुखर्जी ( ayan mukherji ) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ( brahmastra ) की शूटिंग दो साल से चल रही है।

Dec 05, 2019 / 10:23 am

Riya Jain

2 साल में भी खत्म नहीं हुई  'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग! आलिया ने बताई इसके पीछे की असल वजह...

2 साल में भी खत्म नहीं हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग! आलिया ने बताई इसके पीछे की असल वजह…

अयान मुखर्जी ( ayan mukherji ) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ( Brahmastra ) की शूटिंग दो साल से चल रही है। इसके लंबे शूटिंग शेड्यूल को लेकर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) का कहना है कि अलग तरह की कहानी तैयार करने में वक्त लगता है। यह फिल्म पहले 2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन लंबे शेड्यूल के कारण अब यह 2020 में रिलीज की जाएगी।

 

2साल में भी खत्म नहीं हुई 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग! आलिया ने बताई इसके पीछे की असल वजह...
फिल्म के लंबे शेड्यूल पर आलिया बताती हैं कि यह अलग तरह की फिल्म है। अच्छी चीजें समय लेती हैं। 2018 में बुल्गारिया में इसकी शूटिंग शुरू हुई थी।

2साल में भी खत्म नहीं हुई 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग! आलिया ने बताई इसके पीछे की असल वजह...

इसके बाद लंदन, न्यू यॉर्क, स्कॉटलैंड और वाराणसी में फिल्म के कई शेड्यूल शूट किए गए। अब ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग मनाली में हो रही है। यह तीन पार्ट में बनाई जाएगी। गौरतलब है कि फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) , आलिया भट्ट, मौनी रॉय ( Mouni Roy ) और अक्किनेनी नागार्जुन जैसे बड़े स्टार्स लीड किरदारों में नजर आएंगे।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 2 साल में भी खत्म नहीं हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग! आलिया ने बताई इसके पीछे की असल वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो