इसके अलावा कई सेलेब्स कुछ प्रोडक्शन हाउस और सलमान खान जैसे सितारों पर बड़े आरोप (Salman Khan and production house) लगा चुके हैं। बड़े सितारों से लेकर स्टारकिड्स भी ट्रोल हो रहे हैं। जिसमें करण जौहर की लाडली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी नाम शामिल रहा। अब राजी एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान (Soni Razdan on nepotism) ने नेपोटिज्म पर पलटवार किया है।
सोनी राजदान ने (Soni Razdan tweet on nepotism) हंसल मेहता के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- लोगों को अपेक्षा तब और होती है क्योंकि आप जिनके बेटे या बेटी हैं वो आपसे कहीं ज्यादा है। ये भी कहना चाहती हूं कि जो लोग आज नेपोटिज्ट पर हल्ला मचा रहे हैं और जिन्होंने अपने दम पर सबकुछ बनाया है उनके भी बच्चे होंगे कल को। और वो तब क्या करेंगे जब उनके बच्चे इंडस्ट्री ज्वॉइन करना चाहेंगे? क्या वो उन्हें ऐसा करने से रोक देंगे?
जाहिर है कि सोनी का ये ट्वीट उन लोगों पर वार है जो नेपोटिज्म और स्टारकिड्स पर अपना गुस्सा लगातार निकाल रहे हैं। हालांकि कई लोगों का कहना है कि उन्हें नेपोटिज्म से प्रॉब्लम नहीं है बल्कि किसी दूसरे का काम छीनने और उसे आगे ना बढ़ने देने से दिक्कत है।
बता दें कि हंसल मेहता ने ट्वीट (Hansal Mehta tweet) कर ये कहा था कि मेरा बेटा फिल्में इसलिए नहीं बनाएगा क्योंकि मैं उसे प्रोड्यूसर करूंगा। बल्कि इसलिए बनाएगा क्योंकि वो काबिल है। उसका करियर तभी होगा जब वो सर्वाइव कर पाएगा। आखिरकार वो ही होगा उसका पिता नहीं होगा करियर बनाने वाला। मेरे परछाई उसके लिए दोनों हो सकती है उसका लिए फायदा भी और नुकसान भी।