यह साल बॅालीवुड इंडस्ट्री के लिए भले ही बेकार रहा हो लेकिन आलिया के सितारे बुलंद रहे। उनकी एक भी फिल्म फ्लॅाप साबित नहीं हुई। इस साल पहली रिलीज फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ( gangubai kathiawadi ) को जनता का बेमिसाल प्यार मिला। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) ने किया। यह इस साल की गिनी-चुनी सफल फिल्मों में शामिल है। फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया । इसी के साथ उन्होंने तेलुगू फिल्म में भी डेब्यू किया। 25 मार्च को रिलीज हुई एसएस राजामौली ( ss rajamouli ) की आरआरआर ( rrr ) में भी आलिया फीमेल लीड रोल में दिखाई दीं। यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में से एक साबित हुई। फिल्म ने 270 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया। शादी के बाद रणबीर के साथ आलिया की पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा’ ( brahmastra part 1: shiva ) 9 सितम्बर को रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 250 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
इसके अलावा इसी साल एक्ट्रेस ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। 2022 में ही आलिया की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म डार्लिंग्स ( darlings ) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। यह मूवी भी ओटीटी प्लेटफॅार्म पर सफल साबित हुई। बता दें आलिया की कम्पनी एटरनल सनशाइन ने इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान ( shahrukh khan ) की रेड चिलीज ( red chillies ) के साथ मिलकर किया।
आलिया की पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ की बात करें तो 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे। दोनों को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ। शादी के लगभग ढाई महीनों बाद आलिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। उन्होंने सोनोग्राफी करवाते हुए एक फोटो पोस्ट थी। 6 नवम्बर को वो मां बन गई।
आलिया ने शुरू की क्लोदिंग ब्रेंड
एक्टिंग और प्रोडक्शन के अलावा आलिया ने अपनी एक क्लोदिंग ब्रेंड भी इस साल शुरू की। उन्होंने किड्स वेयर के साथ अपना मैटरनिटी ऐपरल ब्रांड एडामामा (edamama) लॉन्च किया। अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में उन्होंने जमकर ब्रेंड का प्रमोशन किया।