आलिया ने सोशल मीडिया पर इन दो पोस्टर्स को साझा किया। पहले पोस्टर में वो दो चोटी बनाकर बालों में रिबन लगाए दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लाउज और लॉन्ग स्कर्ट पहने हुई है और हाथों में हरी चूड़ियां, बड़ी लाल बिंदी और गहरा काजल लगाया हुआ है।
उन्होंने एक हाथ टेबल पर रखा है जिसके पास बंदूक रखी है। वहीं दूसरे पोस्टर में भी वो बिंदी, काजल और डार्क लिपस्टिक लगाए हुए हैं। और इसके साथ उन्होंने गले में नेकपीस और नोज पिन भी पहनी है। इस पोस्टर पर माफिया क्वीन लिखा है।
सितंबर में रिलीज होगी फिल्म