बॉलीवुड

सड़क 2 का पोस्टर रिलीज आलिया भट्ट ने कहा असली हिम्मत वह होती है जो डर के…..

तू का पोस्टर रिलीज आलिया भट्ट ने कहा असली मत वह होती है जो डर के…..

Aug 10, 2020 / 04:40 pm

Subodh Tripathi

आलिया भट्ट

बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 का पोस्टर रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है। “असली हिम्मत वो होती है जो डर के बावजूद भी जुटानी पड़ती है” इस पर फैन्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं।
यह फिल्म 28 अगस्त को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसमें संजय दत्त, आदित्य राय कपूर, पूजा भट्ट, जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बॉस, मोहन कपूर, अक्षय आनंद आदि नजर आएंगे। यह फिल्म करीब 29 साल पहले आई महेश भट्ट की फिल्म सड़क का सीक्वल है। सड़क का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था और सड़क टू का निर्देशन भी महेश भट्ट ही कर रहे हैं।
फिल्म सड़क की शूटिंग साउथ के कई स्थानों पर खासकर उंटी में की गई है। इससे पहले सड़क वर्ष 1991 में बनी थी। इस फिल्म के सॉन्ग काफी पसंद किए गए थे। अब सड़क 2 के साथ महेश भट्ट निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सड़क 2 का पोस्टर रिलीज आलिया भट्ट ने कहा असली हिम्मत वह होती है जो डर के…..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.