यह फिल्म इसी साल फ्लोर पर जा सकती है। हालांकि फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम अभी फाइनल नहीं हुए हैं। साथ ही इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि ‘जवानी जानेमन’ के बाद आलिया के एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। इस मूवी में उनके अलावा एक्टर सैफ अली खान और तब्बू लीड रोल में हैं।
वरुण ने अगली भाग को लेकर दी हिंट
बता दें वरुण ने भी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 3’ के निर्माण को लेकर हिंट दिया है। उन्होंने कहा था, लोग हमें आज भी स्टूडेंट कहते हैं और मुझे नहीं लगता कि ये टैग हमसे कभी हटेगा और क्या पता कि ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 3’ में हमें एक बार फिर स्कूल जाना पड़े।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से सितारों ने किया डेब्यू
गौरतलब है कि करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फ्रेंचाइजी अबतक आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, तारा सुतारिया, आदित्य सील और अनन्या पांडे जैसे सितारे डेब्यू कर चुके हैं।