फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) का एक और लुक आउट हो चुका है। जिसमें अक्षय कुमार दमदार बॉडी और लुक के लिए चर्चा में आ गए है। पोस्टर में अक्षय कुमार की फिजिक काफी अच्छी लग रही है। पोस्टर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गले में सोने की चैन, सर पर लाल रंग पट्टा बंधा है, और उनकी एक आंख नीले रंग की है लुक में उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है। उनका ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का स्टाइल देख लोगों ने उड़ाया जमकर मज़ाक, कहा- ‘लग रही हो फूलों का गुलदस्ता’
![Bachchan pandey Vs Laal Singh Chaddha](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2020/01/27/screenshot_from_2020-01-27_15-09-32_5697782-m.png)
पोस्टर के रिलीज़ होते ही फैंस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) और आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Chadda) एक साथ रिलीज़ होनी थी। जिसके बाद आज ही यानी की 27 जनवरी के दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्म की डेट आगे कर दी है। जिसके लिए आमिर खान ने अक्षय कुमार को शुक्रिया भी कहा है।