सुत्रों के मुताबिक, हाउसफुल 4 ने पहले दिन 19 करोड़ 8 लाख रुपये का बिजनेस किया और रविवार को 18 करोड़ 81 लाख रुपये कमाए। यानी की फिल्म को निगेटिव रिव्यू के बावजूद भी तगड़ा अच्छा रिस्पॉंस मिला। ऐसा नहीं है कि हाउसफुल 4 अक्षय कुमार की पहली फिल्म है जिसने खराब रिव्यू के बावजूद अच्छा कलेक्शन किया। इसके अलावा तीस मार खान भी इसमें शामिल है। फिल्म का बजट महज 28 करोड़ रुपये था लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला था।
वहीं सिंग इज ब्लिंग ने साल 2015 में कुछ अच्छा रिव्यू नहीं पाया था। लेकिन फिर भी अक्षय कुमार का जादू लोगों पर कुछ ऐसा है कि इस फिल्म ने 116 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। जबकि फिल्म महज 41 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। राउडी राठौर भी इसी कड़ी में शामिल है। इस फिल्म को भी क्रिटिक्स का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था लेकिन फिल्म सिर्फ 45 करोड़ रुपये के बजट में ही बनी थी।