बॉलीवुड

पोस्टर्स तैयार होने के बाद गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ से पीछे हटे अक्षय, बताई इनकार करने की वजह

अक्षय कुमार को लेकर कई दिनों से खबरे सामने आ रही थीं कि वह गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर्स भी तैयार किए जा चुके थे। लेकिन अचानक ही अक्षय ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। अब इसके पीछे की असल वजह सामने आई है।

Jul 28, 2018 / 03:30 pm

Riya Jain

akshay kumar statement on leaving gulshan kumar movie mughal

बॅालीवुड स्टार अक्षय कुमार को लेकर कई दिनों से खबरे सामने आ रही थीं कि वह गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म के पोस्टर्स भी तैयार किए जा चुके थे। लेकिन अचानक ही अक्षय ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। अब इसके पीछे की असल वजह सामने आई है।

कहा जा रहा था कि अक्षय और मेकर्स के बीच फिल्म की कहानी को लेकर विवाद है। पर हाल में इस पूरे मामले पर अक्षय का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं। स्क्रिप्ट पर हमारी बात नहीं बन पाई।’

 

बता दें ‘मुगल’ फिल्म को आमिर खान टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है। ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर का अचानक फिल्म से मुंह मोड़ना प्रोड्यूसर्स के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अभी तक खबर थी कि ‘मुगल’ फिल्म साल 2019 में क्रिसमस पर रिलीज होगी।

इस दिग्गज अदाकारा की पोती को बॅालीवुड में लॅान्च करेंगे सलमान खान, नाम जान हैरान रह जाएंगे आप

बता दें गुलशन कुमार की इस बायोपिक को सुभाष कपूर ने लिखा है। साल 1997 में मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में शिव मंदिर के पास गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी।इस मर्डर में म्यूजिक कंपोजर नदीम सैफी का नाम सामने आया था।
ये WEBSERIES होती ऑल टाइम हिट पर FREE DOWNLOAD ने किया बेडा गर्ग!

akshay kumar
कहा गया था कि अंडरवर्ल्ड के साथ मिलकर नदीम ने हत्या की साजिश रची थी।

मिथुन से लेकर नाना पाटेकर के साथ लिवइन में रह चुकी है ये हसीन अदाकारा, फिल्में छोड़ अब करती हैं ये काम
धड़क हिट होने के बाद यूं बदले जाह्नवी के तेवर, 33 हजार की टीशर्ट और 1 लाख के जूते पहन दिखीं खूबसूरत लुक में…

सैफ के बाद अब इमरान हाशमी करने जा रहे वेबसीरीज में काम, शाहरुख और नैटफ्लिक्स करेंगे प्रोड्यूस
डब्बू अंकल के डांसिंग टैलेंट के बाद अब देखें उनका एक्टिंग टैलेंट, किया इस शॅार्ट फिल्म में काम

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पोस्टर्स तैयार होने के बाद गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ से पीछे हटे अक्षय, बताई इनकार करने की वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.