scriptयूपी पुलिस फोर्स ने ‘बच्चन पांडे’ को लेकर की रील और रियल लाइफ की तुलना, होली से पहले दी लोगों को चेतावनी ‘होली पे रंग, नो गोली’ | Akshay Kumar’s Bachchan Pandey inspired UP police,Holi pe Rang,no goli | Patrika News
बॉलीवुड

यूपी पुलिस फोर्स ने ‘बच्चन पांडे’ को लेकर की रील और रियल लाइफ की तुलना, होली से पहले दी लोगों को चेतावनी ‘होली पे रंग, नो गोली’

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही यूपी पुलिस ने इस ट्रेलर का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हुए लोगों को संदेश भी दिया है।

Feb 26, 2022 / 02:22 pm

Archana Keshri

यूपी पुलिस फोर्स ने 'बच्चन पांडे' को लेकर की रील और रियल लाइफ की तुलना, होली से पहले दी लोगों को चेतावनी 'होली पे रंग, नो गोली'

यूपी पुलिस फोर्स ने ‘बच्चन पांडे’ को लेकर की रील और रियल लाइफ की तुलना, होली से पहले दी लोगों को चेतावनी ‘होली पे रंग, नो गोली’

साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म ‘बच्चन पांडे’ के ट्रेलर को मिली भारी लोकप्रियता को देखते हुए, यूपी पुलिस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्शन-कॉमेडी के ट्रेलर से प्रेरित #Armslengthfromcrime पहल के लिए एक वीडियो अपलोड किया है। यूपी पुलिस ने तकरीबन ढाई मिनट की वीडियो पोस्ट की है। जिसमे ये संदेश दिया गया है कि चाहे कितना भी बड़ा भाई हो पर प्रदेश में भय सिर्फ कानून का ही चलेगा।
इस पोस्ट की मदद से यूपी पुलिस ने हर बार की तरह अनोखे तरीके से कुछ अलग करते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अपराधियों को वार्निंग भी दी है। वीडियो में हथियार, गोलियां, विस्फोटक पदार्थ और जब्त किए गए बम और हथियार लाइसेंस दिखाए गए हैं, जिन्हें आर्म्स एक्ट के तहत दुरुपयोग के कारण रद्द कर दिया गया है।
पुलिस बल ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा #ArmslengthfromCrime’। रील से रियल लाइफ की तुलना करते हुए, वीडियो में बताया गया है कि कैसे डरने के लिए एकमात्र चीज़ कानून है, क्योंकि इसमें शामली, औरैया, संभल, फिरोजाबाद, सहारनपुर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, गोंडा और बस्ती जैसे अन्य क्षेत्रों में अपराधियों के पकड़े जाने के दृश्य दिखाए गए हैं।

यह भी पढ़ें

‘दो आंखें बारह हाथ’ में लता मंगेशकर का ये गाया गीत बना पाकिस्तान के स्कूल का एंथम

https://twitter.com/hashtag/ArmslengthFromCrime?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में यूपी पुलिस के अफसरों के निर्देशन में लगातार पुलिसकर्मी अवैध असलहों की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर रहे हैं, इसी को जोड़ते हुए यूपी पुलिस ने यह वीडियो पोस्ट किया है।

bachchan_pandey.jpg

वहीं बात करें फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की तो इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज सहित प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली नज़र आएगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की एक्शन-कॉमेडी 18 मार्च 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें

इस एक फिल्म के हैं 5 लाख प्रोड्यूसर, श्याम बेनेगल ने किया था डायरेक्ट

Hindi News / Entertainment / Bollywood / यूपी पुलिस फोर्स ने ‘बच्चन पांडे’ को लेकर की रील और रियल लाइफ की तुलना, होली से पहले दी लोगों को चेतावनी ‘होली पे रंग, नो गोली’

ट्रेंडिंग वीडियो