फिल्म के लिए “सुपर-सॉलिड सोमवार” रहा और इसने 12 करोड़ से ज्य़ादा की कमाई की। वहीं फिल्म ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी शानदार कारोबार किया है। फिल्म OMG 2 का 5वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। आईये जानते हैं फिल्म ने 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म की कहानी को देखते हुए कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि OMG 2 आने वाले समय में अच्छी कमाई कर सकती है। रिलीज से पहले फिल्म विवादों से घिरी हुई थी। इस फिल्म में अक्षय भगवान शिव का रोल प्ले कर रहे थे तो वहीं फिल्म में बदलाव करते हुए उन्हें बाद में शिव के दूत के रूप में दिखाया गया।
हर दिन कमाई में हो रहा है इजाफा
इसके साथ ही लोगों की भावनाएं आहत न हों इसके लिए भी फिल्म में कई बदलाव करवाए गए। उसके बाद फिल्म को सीबीएफसी ने ए सर्टिफिकेट दिया गया। ये फिल्म अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर OMG की सीक्वल है। OMG 2 को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिक्सड रिव्यू मिला था। इस फिल्म को सनी देओल की गदर 2 से भी क्लैश का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद OMG 2 की कमाई में हर दिन इजाफा हो रहा है।