scriptअक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर 24 घंटे में लोगों के दिलों पर छाया, मिले 40 मिलियन व्यूज | Akshay Kumar Mission Raniganj got 40 million views in 24 hours | Patrika News
बॉलीवुड

अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर 24 घंटे में लोगों के दिलों पर छाया, मिले 40 मिलियन व्यूज

फिल्म की कहानी जसवंत सिंह गिल के जीवन से प्रेरित है जिन्होंने नवंबर 1989 में रानीगंज के बाढ़ ग्रस्त कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Sep 09, 2023 / 06:40 pm

Janardan Pandey

mission_raniganj_akhsay_kumar.jpg

मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार का लुक।

अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट ने मिलकर हमें ‘रुस्तम’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्में दी है और अब एक बार फिर से अक्षय कुमार पूजा एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ आप सभी के लिए लेकर आये हैं। यह फिल्म एक ऐसे मिशन के बारे में हैं जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है और इस वजह से टीज़र रिलीज़ होते ही लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह बढ़ गया है। फिल्म के टीज़र को रिलीज़ होने के 24 घंटे के अंदर 40 मिलियन व्यूज मिल गए है और यह व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं।
फिल्म की कहानी जसवंत सिंह गिल के जीवन से प्रेरित है जिन्होंने नवंबर 1989 में रानीगंज के बाढ़ ग्रस्त कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मिशन को दुनिया के सबसे सफल बचाव अभियानों में से एक के रूप में दर्ज किया जा चुका है। आपको फिल्म में जसवंत सिंह गिल के रूप में अक्षय कुमार नजर आएंगे।
टीज़र ने फिल्म की झलक ऑडियंस को दिखाई और टीज़र देखकर ही लोगों ने इस फिल्म को सुपरहिट का दर्जा दे दिया है। हमारे देश में रियल लाइफ हीरो की कहानी को बहुत पसंद किया जाता है और अब सभी इस गुमनाम हीरो की कहानी जानने का इंतजार कर रहे हैं।
“मिशन रानीगंज” एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण मिशन के बारे में एक मनोरंजक सच्ची कहानी पर आधारित है। टीज़र एक रोमांचक सवारी का वादा करता है, जो रहस्य, बहादुरी और कठिन बाधाओं को दूर करने के दृढ़ संकल्प से भरा है। पूजा एंटरटेनमेंट हमेशा से ऑडियंस तक ऐसी कहानियाँ लाने के लिए जाना जाता है और एक बार फिर वह एक अच्छी कहानी ऑडियंस तक लेकर आ रहे हैं।
https://youtu.be/u5W0a3Qqe7M
अक्षय कुमार को उनके फिल्म सिलेक्शन के लिए हमेशा से माना जाता है। वह अपने रोल से ऑडियंस को एंटरटेन करने के साथ साथ सन्देश भी देते हैं। और इस फिल्म के साथ वह एक बार फिर अपनी फिल्म ‘रुस्तम’ के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई के साथ जुड़े है तो ऑडियंस को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।
मिशन रानीगंज को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अजय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 6 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर 24 घंटे में लोगों के दिलों पर छाया, मिले 40 मिलियन व्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो