मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सेल्फी को तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) और फिल्मीजिला (Filmyzilla) जैसी साइट्स ने इंटरनेट पर लीक कर दिया है। फिल्म को HD प्रिंट में लीक किया गया है। फिल्म सेल्फी का एचडी प्रिंट लोग इंटरनेट से एक क्लिक पर डाउनलोड कर रहे हैं।
4 फ्लॉप के बावजूद अक्षय की फीस में नहीं आई कमी
ऐसे में फिल्म मेकर्स को बड़ा चूना लग सकता है। बता दें कि इससे पहले इन वेबसाइट्स ने शाहरुख खान की मूवी पठान को लीक किया था। हालांकि मूवी पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला। साल 2022 में भी अक्षय की रिलीज हुई सभी फिल्में फ्लॉप हुई थीं।फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बाद से अक्षय की चार मेगा बजट फिल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘रामसेतु’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। इसके अलावा ‘अतरंगी रे’ और ‘कठपुतली’ को फिल्म वितरक ही नहीं मिले जिसके चलते इन दोनों को सीधे ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा। और अब 2023 में रिलीज हुई फिल्म सेल्फी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
राज मेहता इससे पहले अक्षय कुमार को लेकर हिट फिल्म ‘गुड न्यूज’ बना चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को ‘सेल्फी’ से बड़ी उम्मीद है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। इस हफ्ते और कोई मूवी भी नहीं है ऐसे में सेल्फी के पास कमाई करने का मौका है। फिल्म 2 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।