अक्षय कुमार ने बात करते हुए आगे कहा कि ‘मैं अलग-अलग तरह के कंटेंट में हाथ आजमाना चाहता हूं। मैं किसी भी तरह की छवि नहीं बनाना चाहता, लेकिन मैं एक बात सुनिश्चित करता हूं कि मैं जो फिल्में करता हूं, वे पारिवारिक मनोरंजन हों’। एक्टर मे आगे कहा कि ‘वे घिनौनी यानी बोल्ड फिल्मों से कभी नहीं जुड़ेंगे’। अक्षय ने आगे कहा कि ‘मैं एक घिनौनी फिल्म नहीं बनाना चाहता’।
टाइट सिक्योरिटी के बीच मुंबई लौटे Salman Khan, लोगों ने कहा – ‘फिर गन का क्या करोगे?’
अक्षय ने आगे कहा कि ‘भले ही यह एक साइको-थ्रिलर फिल्म हो या एक सोशल ड्रामा, मेरी फिल्मों को परिवारों द्वारा बिना किसी झिझक के देखा जाना चाहिए। मैं इसके संदेश को ध्यान में रखते हुए फिल्में बनाने में विश्वास करता हूं’। उनकी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है, जिसको यू सर्टिफिकेट दिया गया है।
बता दें कि उनकी इस फिल्म को इस हफ्ते सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू सर्टिफिकेट (U) मिला था। इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने कहा था कि ‘मेरे लिए, ये एक व्यक्तिगत जीत से ज्यादा है. मैं एक स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आया हूं’।