सचिन कुमार का बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ( Aksahy Kumar Cousin Brother ) संग बेहद ही खास रिश्ता है। दरअसल, वह अक्षय की बुआ के बेटे हैं। सचिन ने अपने करियर की शुरूआत वैसे तो एक्टिंग से की थी। लेकिन बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया को छोड़ कर फोटोग्राफी में ही अपना करियर बना लिया था। उन्होंने कई बड़े कलाकारों संग काम किया था। जानकारी के अनुसार सचिन सोने के लिए अपने कमरे में गए थे। काफी समय तक बाहर ना आने पर और दरवाज़ा खोलने पर उनके माता-पिता काफी परेशान हो गए थे। जब कमरे के गेट को खोला तो सचिन मृत पाए गए।
सचिन के दोस्त व सिनेमाजगत के कई कलाकार उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म क्रिटक सलिल अरूण कुमार साद ( Salil Arunkumar Sand ) ने ट्वीट कर लिखा- हमने साथ में काम किया था और अब पता चला तुम नहीं रहे।
मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइन निखत मरियम ( Neerushaa Nikhat ) ने लिखा, ‘ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है? क्या कहूं मैं। नमन आपको सचिन कुमार।’