अक्षय कुमार हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर पहुंचे थे। एक्टर ने पूछा गया कि आपको डॉन बॉस्को स्कूल जाना कैसा लगता है तब अक्षय कुमार ने कहा मुझे नहीं पता इसके पीछे क्या कारण है पर मुझे अच्छा लगता है। मुझे मेरे पुराने घर जाना पसंद है हम बचपन में किराये के घर में रहते थे। हम महीने का 500 रुपए रेंट देते थे। मैंने हाल ही में सुना कि वो बिल्डिंग टूट रही है तो मैंने उसे कहा मुझे इसका तीसरा फ्लोर चाहिए। क्योंकि मेरा बचपन वहीं गुजरा है। मैं अब उस 2 बेडरूम के घर को खरीदना चाहता हूं।
अक्षय कुमार ने आगे कहा- ‘मेरा उस जगह कोई नहीं है पर फिर भी मुझे वो घर चाहिए। क्योंकि मुझे आज भी याद है कि हम जब रहते थे तो डैडी 9 से 6 की शिफ्ट करते थे। तब मैं और मेरी बहन उनका खिड़की पर खड़े होकर उनका इंतजार करते थे। वो सीन आज भी वहां पर है। नीचे एक पेरू का झाड़ था, हम उससे पेरू तोड़ते थे। वो पुरानी यादें आज भी मुझे बचपना की याद दिलाती हैं।’ इस इच्छा को जानने के बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अक्षय भाई चुनाव से पहले क्या प्लान है बता दीजिए।’ दूसरे ने लिखा- ‘क्या हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दिल्ली शिफ्ट हो जाएंगे क्या?’ इसपर एक्टर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।