शादी में 50 लोग हुए शामिल
अक्षय कुमार और ट्विंंकल खन्ना की शादी अबू जानी और संदीप खोसला के घर पर सम्पन्न हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी में करीब 50 लोग ही शामिल हुए थे। शादी में आमंत्रित विशेष अतिथियों में बॉलीवुड से आमिर खान और निर्देशक धर्मेश दर्शन के अलावा कुछ सितारे थे।
अक्षय-ट्विंकल की लव स्टोरी
करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में जब ट्विंकल खन्ना आईं थीं, तो उन्होंने अक्षय के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी। ट्विंकल ने कहा था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की रिलेशनशिप मौज-मस्ती के रूप में शुरू हुई थी। उनको लग रहा था कि यह मौज-मस्ती 15 दिन तक ही चलेगी। उन्होंने नहीं सोचा था कि यह रिश्ता इतना आगे जाएगा।
‘सूर्यवंशी’, ‘बेल बॉटम’ सहित ये हैं अक्षय कुमार की आने वाली 8 फिल्में
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘मेला’ की रिलीज से पहले ट्विंकल को प्रपोज किया था। उस समय एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर को लेकर ज्यादा गंभीर थीं और उन्होंने अक्षय से कहा था कि अगर ‘मेला’ फ्लाप होगी तो वह उनसे शादी कर लेंगी। ‘मेला’ फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही और ट्विंकल ने अक्षय से 17 जनवरी, 2001 को शादी कर ली।
इस साल मनाई शादी की 20वीं सालगिरह
गौरतलब है कि ट्विंकल और अक्षय कमार ने एक साथ ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘जुल्मी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इस कपल के दो बच्चे हैं। बेटे आरव का जन्म 2002 में हुआ था जबकि उनक बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। इसी साल जनवरी में दोनों की शादी को 20 साल पूरे हुए। अपनी शादी की 20वीं एनिवर्सरी पर दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी विश किया।
जब अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना को देख कहा था कि ‘तो क्या हुआ हैं तो सुपरस्टार ही’
‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट 27 जुलाई
हाल ही अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज को लेकर जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में बताया कि यह फिल्म इस साल 27 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज की जाएगी। इससे पहले इस मूवी को 28 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए प्लान पोस्टपोन कर दिया गया।
( All Photos credit : instagram/_weddings_pictures/ )