script‘सन ऑफ सरदार 2’ के बाद इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे Ajay Devgn, बजट और एक्शन दोनों होंगे हाई-फाई | Ajay Devgn Upcoming Film To Be Produced by Luv Ranjan After Son of Sardar 2 | Patrika News
बॉलीवुड

‘सन ऑफ सरदार 2’ के बाद इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे Ajay Devgn, बजट और एक्शन दोनों होंगे हाई-फाई

Ajay Devgn: अजय देवगन फिर से लव रंजन के साथ काम करने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म की डिटेल्स आ गई हैं।

मुंबईJul 25, 2024 / 12:58 pm

Jaiprakash Gupta

Ajay Devgn Upcoming Film: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन फेमस फिल्ममेकर लव रंजन के साथ फिर से काम करने वाले हैं। वो उनकी एक्शन फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने लव रंजन की सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में काम किया है।

अजय देवगन और लव रंजन की फिल्म

Ajay Devgn Upcoming Film
अजय इन दिनों वो लव रंजन (Luv Ranjan) फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। इस मूवी के बाद बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन लव रंजन के साथ काम करने जा रहे हैं। ये एक हाई बजट एक्शन फिल्म होगी। कहा जा रहा है कि इस एक्शन फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

गदर मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और सनी देओल, Son Of Sardaar 2 की रिलीज डेट हुई कन्फर्म

फिल्म का निर्माण दिसंबर 2024 में शुरू होगा। ये 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मूवी का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ के साथ हीरो नंबर 1 के बंद होने के बाद जगन अपनी स्क्रिप्ट लेकर लव रंजन के पास पहुंचे और निर्देशक से निर्माता बने लव रंजन ने तुरंत हामी भर दी।
यह भी पढ़ें

Ajay Devgn की नई फिल्म हो गई कन्फर्म, ‘सिंघम अगेन’ के बाद शुरू करेंगे इसकी शूटिंग

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में

Ajay Devgn
अजय देवगन लव रंजन और जगन शक्ति की अगली फिल्म पर काम करने से पहले अपनी दो मूवीज ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardar 2) और ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) की शूटिंग पूरी करेंगे, जो फिलहाल फ्लोर पर हैं।
इसके अलावा उनकी मूवी ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) रिलीज होने को तैयार है। ये 1 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बाद इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे Ajay Devgn, बजट और एक्शन दोनों होंगे हाई-फाई

ट्रेंडिंग वीडियो