बॉलीवुड

Son Of Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट आई सामने, मिली एक और खुशखबरी

Son Of Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर कब दस्तक देगी, ये सामने आ गया है।

मुंबईJan 17, 2025 / 11:08 am

Priyanka Dagar

Son Of Sardaar 2 Release Date

Ajay Devgn Movie Son Of Sardaar 2: बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार को लेकर बड़ी खबर आई है। फिल्म की रिलीज डेट का जो फैंस इंतजार कर रहे थे वह अब खत्म हो गया है। सन ऑफ सरदार 2 कब थिएटर में दस्तक देगी ये साफ हो गया है साथ ही फैंस को एक और खुशखबरी मिली है। फैंस इन दोनों ही खबरों के बाद से बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइये जानते हैं फिल्म कब रिलीज होने जा रही है…

‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट आई सामने (Son Of Sardaar 2 Release date)

‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इस फिल्म ने थिएटर पर आंधी कलेक्शन किया था। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही सन ऑफ सरदार 2 की इन दिनों शूटिंग चल रही है। ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल यानी जुलाई 25 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस काफी खुश हो रहे है। फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया था। अब उनकी जगह नई एक्ट्रेस ने ले ली है। फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया गया है कि अजय देवगन के साथ कोई और नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 
यह भी पढ़ें

24 घंटे बाद भी सैफ अली खान को नहीं आया होश? आखिर क्या बोल रहे डॉक्टर्स

अजय देवगन के साथ ये एक्ट्रेस करेंगी रोमांस (Son Of Sardaar 2 Ajaj Devgn)

बता दें, फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का दूसरा पार्ट लगभग 14 साल बाद रिलीज होगा। इस फिल्म में अजय और मृणाल के साथ-साथ चंकी पांडे, रवि किशन, विंदु दारा सिंह, नीरू बाजवा समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है। पार्ट वन में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने अहम भूमिका निभाई थी। अजय और सोनाक्षी की जोड़ी ने बड़े परदे पर दुनिया भर में 161 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Son Of Sardaar 2 Release Date: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट आई सामने, मिली एक और खुशखबरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.