scriptअजय देवगन ने ‘टोटल धमाल’ में रिहर्सल के नाम पर संजय मिश्रा से ऐसे कराया स्टंट | Ajay Devgn Gets Sanjay Mishra to Do His Own Stunt for Total Dhamaal | Patrika News
बॉलीवुड

अजय देवगन ने ‘टोटल धमाल’ में रिहर्सल के नाम पर संजय मिश्रा से ऐसे कराया स्टंट

अजय ने संजय से स्टंट कराने की कोशिश की, जो बाद में असली शॉट के तौर पर फिल्म का हिस्सा बना।

Jan 21, 2019 / 09:24 pm

Mahendra Yadav

Ajay and sanjay mishra

Ajay and sanjay mishra

फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ एक्शन और एडवेंचर भी देखने को मिलेगर। बता दें कि ‘टोटल धमाल’ में अजय देवगन भी हैं। बता दें कि अजय स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस फिल्म में उन्होंने संजय मिश्रा से भी स्टंट करवाया। अजय ने फिल्म ‘टोटल धमाल’ के सह-कलाकार संजय मिश्रा को एक फिल्म के लिए खुद स्टंट करने के लिए मना लिया।

ऐसे कराया स्टंट:
अजय जो अपने अधिकांश स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने फिल्म निर्माता इंद्र कुमार के साथ संजय को स्टंट करने के लिए तैयार किया। रिहर्सल के नाम पर, अजय ने संजय से स्टंट कराने की कोशिश की, जो बाद में असली शॉट के तौर पर फिल्म का हिस्सा बना।

अजय देवगन ने 'टोटल धमाल' में रिहर्सल के नाम पर संजय मिश्रा से ऐसे कराया स्टंट

पहले स्टंट करने को लेकर आशंकित थे संजय:
इंद्र कुमार ने एक बयान में कहा, ‘चूंकि यह एक एडवेंचर कॉमेडी है तो हम बेहतरीन एक्शन दृश्य चाहते थे और स्टंट को उच्च स्तर तक ले जाना चाहते थे। पहले जब मैंने संजय को दृश्य के बारे में बताया तो इसे करने को लेकर आशंकित थे, लेकिन अजय ने उन्हें दृश्य करने के लिए प्रेरित किया और मैंने भी उनसे बात की। हम दोनों ने संजय को शॉट देने के लिए मना लिया। उन्होनें पहली बार इस तरह का एक्शन दृश्य किया, लेकिन आखिर में यह अच्छे से हो गया।’

अजय देवगन ने 'टोटल धमाल' में रिहर्सल के नाम पर संजय मिश्रा से ऐसे कराया स्टंट

22 फरवरी को होगी रिलीज:
बता दें कि ‘धमाल’ फ्रेंचाइज की यह तीसरी फिल्म है। ‘टोटल धमाल’ में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और बोमन ईरानी भी हैं। फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हो रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अजय देवगन ने ‘टोटल धमाल’ में रिहर्सल के नाम पर संजय मिश्रा से ऐसे कराया स्टंट

ट्रेंडिंग वीडियो