लेकिन ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ की बात करें तो खबरों के मुताबकि, मेकर्स इस फिल्म को 16 दिसंबर विजय दिवस पर रिलीज करना चाहते हैं। जिसके चलते इसका काम लॉकडाउन के दौरान भी घर पर चल रहा है। ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ पर वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का काम तेजी से चल रहा है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है इसलिए इस फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी। इस फिल्म में वीएफएक्स पर काम रही टीम पहले ‘पद्मावत’ और ‘तानाजी’ जैसे पीरियड ड्रामा फिल्मों पर काम कर चुकी है। साथ ही अजय देवगन के निर्माण में बनी एक्शन फिल्म ‘शिवाय’ के स्पेशल इफेक्ट्स का काम भी इसी कंपनी ने किया था। जिसके लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी है।
वीएफएक्स की कंपनी के लगभग तीन सौ लोग मुंबई से और लगभग सौ लोग हैदराबाद से अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार पहले ही बता चुके हैं कि इस फिल्म की लगभग 90 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अजय देवगन के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।