scriptAjay Devgan नजर आएंगे स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में, राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘RRR’की शूटिंग हुई शुरू | Ajay Devgan as the freedom fighter in the film 'RRR' | Patrika News
बॉलीवुड

Ajay Devgan नजर आएंगे स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में, राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘RRR’की शूटिंग हुई शुरू

फिल्म ‘आरआरआर’ ( rrr of rajamauli)मे जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे
‘तन्हाजी’ (Tanhaji the unsung warrior)सुपरस्टार फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में दिखेंगे.

Jun 27, 2020 / 07:18 pm

Pratibha Tripathi

Ajay Devgn to Play Freedom Fighter

Ajay Devgn to Play Freedom Fighter

नई दिल्ली।बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले एसएस राजामौली( ajay devgn with rajamauli) फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद ‘आरआरआर: राइज रिवोल्ट रोअर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म के साथ तहलका मचाने वाले है। अभी कुछ समय से कोरोनोवायरस महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग रूकी हुई थी। लेकिन अब मेकर्स लॉकडाउन में मिली रियायतों के बाद एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं। इसी के बीच अधर में लटकी फिल्म ‘आरआरआर’ (rrr of rajamauli) अब जल्द ही आने वाली है। जिसमें मुख्य किरदार में आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे।

https://twitter.com/hashtag/BheemForRamaraju?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस फिल्म में अजय जूनियर एनटीआर और राम चरण के गुरु के किरदार में नजर आने वाले हैं।जिसे वो एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अब दर्शको को भी अजयदेवगन(Tanhaji the unsung warrior) के इस लुक का बेसब्ररी से इंतजार हैं।

जानकारी के अनुसार जहां अजय देवगन(ajay devgn) जूनियर एनटीआर(Junior NTR) और राम चरण(Ram Charan) के गुरू की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, तो वहीं आलिया भट्ट सीता की भूमिका निभाते नजर आएंगी…जिसका राम चरण और जूनियर एनटीआर के बीच वैचारिक लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

https://twitter.com/hashtag/RRR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में लगभग 10 दिनों तक की हो चुकी है, जहां 1900 के दशक की दिल्ली को फिर से रिक्रिएट किया गया था।जो भारतीय स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम साहू की भूमिकाओं पर आधारित होंगे।

बता दे कि ‘आलिया इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही है इसके लिए वो तेलुगु भी सीख रही है, अपने करेक्टर की बारीकियों को समझने के लिए एक एक ट्यूटर से तेलुगु सीख रही है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ajay Devgan नजर आएंगे स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में, राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘RRR’की शूटिंग हुई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो