इस फिल्म में अजय जूनियर एनटीआर और राम चरण के गुरु के किरदार में नजर आने वाले हैं।जिसे वो एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अब दर्शको को भी अजयदेवगन(Tanhaji the unsung warrior) के इस लुक का बेसब्ररी से इंतजार हैं।
जानकारी के अनुसार जहां अजय देवगन(ajay devgn) जूनियर एनटीआर(Junior NTR) और राम चरण(Ram Charan) के गुरू की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, तो वहीं आलिया भट्ट सीता की भूमिका निभाते नजर आएंगी…जिसका राम चरण और जूनियर एनटीआर के बीच वैचारिक लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में लगभग 10 दिनों तक की हो चुकी है, जहां 1900 के दशक की दिल्ली को फिर से रिक्रिएट किया गया था।जो भारतीय स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम साहू की भूमिकाओं पर आधारित होंगे।
बता दे कि ‘आलिया इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही है इसके लिए वो तेलुगु भी सीख रही है, अपने करेक्टर की बारीकियों को समझने के लिए एक एक ट्यूटर से तेलुगु सीख रही है।’