देशभर में रंगों के त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी हर त्यौहार की तरह इस त्यौहार को मनाने के लिए उत्साहित हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी पूरी रीति रिवाज से होली का त्योहार मना रही है। उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के साथ होलिका दहन की तस्वीरे सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की है जिसमें वे दोनों बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है।
ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर होलिका दहन की तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में वह बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं। एक तरफ आराध्या पिंक आउटफिट में हैं वही ऐश्वर्या भी खूब जंच रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में होली की शुभकामनाएं भी दी है। बता दें कि ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियो साझा करती रहती हैं। आराध्या भी एक फैशन आइकन बन गई हैंं
वर्कफ्रंट की बात करे तो ऐश्वर्या राय पिछली बार फिल्म ‘फन्ने खान’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी अहम किरदार में दिखे थे। अब ऐश्वर्या मणिरत्नम की तमिल फिल्म पौनियिन सेल्वन में नजर आने वाली है। बताया जा रहा है कि इसमें उनका विलेन का रोल होगा।