बताया जा रहा था कि रात में जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai, Aaradhya test positive for coronavirus)और आराध्या को भर्ती कराया जा रहा था उस समय वो बुखार से ग्रसित थी लेकिन तुरंत ट्रीटमेट मिल जाने ते बाद से अब उनका बुखार काफी हद तक कम हो गया है और आराध्या की तबीयत में भी सुधार देखने को मिल रहा है। दोनों की हालत स्थिर है। गले में संक्रमण की वजह से ऐश्वर्या राय(Aishwarya and Aaradhya have also tested COVID-19 positive) को सर्दी- के साथ खांसी का समस्या काफी बढ़ने लगी थी, जो दवाइयां देने के बाद काफी हद तक कम हो गयी है।
जानकारी कि अनुसार इस हॉस्पिटल में पहले से भर्ती अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan and his actor-son Abhishek are recuperating in an isolation ward) और अभिषेक बच्चन की हालत में भी काफी सुधार आया है।उन्हें एक ही वॉर्ड में आइसोलेशन में रखा गया है,लेकिन ऐश्वर्या और आराध्या को एक अलग वॉर्ड में आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दें कि पिछले शनिवार को अमिताभ(Amitabh Bachchan and Abhishek tested positive for coronavirus) और अभिषेक को कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद नानावटी भर्ती कराया गया था, तो वहीं ऐश्वर्या और आराध्या को कोरोना के लक्षण कम होने के कारण उन्हें फैमिली डॉक्टर की सलाह (self quarantining at home)पर घर पर क्वारंटीन होने की सलाह दी गयी थी।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में जो डॉक्टर्स की टीम अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का इलाज कर रही है, वही डॉक्टर्स की टीम ऐश्वर्या और आराध्या की देखरेख में लगी है। बताया जा रहा है कि अब अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहे है। दोनों की हालत पहले से काफी सुधार आया है।