scriptप्रियंका-सोनम के बाद ऐश्वर्या राय ने कराया नया फोटोशूट, कातिलाना अंदाज में आईं नजर | Aishwarya rai bachchan photoshoot for brides today in paris | Patrika News
बॉलीवुड

प्रियंका-सोनम के बाद ऐश्वर्या राय ने कराया नया फोटोशूट, कातिलाना अंदाज में आईं नजर

ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्म ‘फन्नें खां’ में एक सिंगर का रोल अदा कर रही हैं।

Aug 02, 2018 / 08:49 am

Preeti Khushwaha

Aishwarya rai bachchan photoshoot for brides today in paris

Aishwarya rai bachchan photoshoot for brides today in paris

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के हुस्न की दीवानी पूरी दुनिया है। वो न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि उनकी एक्टिंग के भी लोग कायल हैं। वो अपने काम को पूरी लगन और मेहनत से करना पसंद करती हैं। इन दिनों ऐश अपनी आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तख देने वाली है। वहीं दूसरी तरफ ऐश ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

ऐश्वर्या ने कराया ब्राइड्स टूडे के लिए फोटोशूट:
हाल ही में ऐश्वर्या ने ब्राइड्स टूडे नाम के मैगजीन के लिए एक फोटोशूट करवाया है। ऐश की तस्वीर इस मैगजीन के कवर पर छपी है। इस फोटो में उनकी दिलकश अदाएं देखते ही बन रही है। फोटोशूट के दौरान ऐश ने पिंग कलर की बेहद ही खूबसूत ड्रेस पहनी हुई है। इस फोटो में उनका लुक का अलग नजर आ रहा है।

Aishwarya rai bachchan photoshoot for brides today in paris

अभिषेक और ऐश्वर्या जल्द करेंगे एक साथ काम:
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या फिर से एक साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘गुलाम जामुन’ में दोनों साथ नजर आ सकते हैं। इससे पहले दोनों ने एक साथ 8 फिल्मों जैसे— ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘उमराव जान’, ‘धूम 2’, ‘गुरू’ आदि। आखिरी बार दोनों साल 2010 में आई फिल्म ‘रावण’ में काम किया था।

 

‘फन्नें खां’ में सिंगर की भूमिका निभा रही हैं ऐश:
ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्म ‘फन्नें खां’ में एक सिंगर का रोल अदा कर रही हैं। जिसका नाम बेबी सिंह होता है। इस फिल्म में ऐश के अलावा राजकुमार राव और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं ऐश राजकुमार राव संग रोमांस करती नजर आएंगी। अनिल फिल्म में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की भूमिका में है जिसने कभी सपना देखा कि वह एक बड़ा गायक बने। ये एक म्यूजिक कॉमेडी मूवी है जिसका निर्देशन अतुल मांजेरकर ने किया है।

href="https://www.patrika.com/tv-news/mouni-roy-and-mohit-raina-break-up-story-3189592/" target="_blank" rel="noopener">मौनी रॉय ने मोहित रैना को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, कहा अब हम…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रियंका-सोनम के बाद ऐश्वर्या राय ने कराया नया फोटोशूट, कातिलाना अंदाज में आईं नजर

ट्रेंडिंग वीडियो