मां नरगिस दत्त को याद कर रोने लगे संजय दत्त, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखा-आपकी याद आती है
दरअसल, हुआ यूं कि बच्चन परिवार को जैसे ही पता चला कि अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया है तो वो जल्द से जल्द इस रिश्ते को पक्का करना चाहते थे। इसलिए वो बिना बताए ऐश्वर्या के घर के लिए निकल गए।
ऐश्वर्या नहीं इस एक्ट्रेस से प्यार करते थे अभिषेक बच्चन! होते-होते रह गई थी शादी, आज है अरबों की मालकिन
परेशान हो गई थीं ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अचानक एक्ट्रेस को फोन कर के बताया कि वो आ रहे हैं रोका सेरेमनी करने। मगर साउथ इंडियन फैमिली से ताल्लुक रखने वाली ऐश्वर्या को पता ही नहीं था ये क्या होता है। परेशानी की एक और बात थी।Video: ‘अपने लवर को धोखा दो’…टाइगर श्रॉफ की लाइफ में कैसे फिट बैठ रहा ये गाना?
वो ये कि तब उनके पिता घर पर भी नहीं थे। सिर्फ मां और ऐश्वर्या थीं। ऐसे में एक्ट्रेस हैरान-परेशान। खैर, बच्चन परिवार आया और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के घर पर रोका सेरेमनी हुई। उस दौरान ऐश्वर्या के पिता फोन पर मौजूद थे।Akshay Kumar ने शुरू की Jolly LLB 3 की शूटिंग, अरशद वारसी ने वीडियो में की ये शिकायत
अभिषेक बच्चन भी कुछ नहीं कर पाए
बच्चन परिवार की रोका सेरेमनी करने वाली डिमांड से एक्ट्रेस परेशान हो गई थी क्योंकि उन्हें इस रस्म के बारे में कुछ पता ही नहीं था। उन्होंने अभिषेक बच्चन को अपने परिवार को रोकने की भी बात कही, मगर उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए थे।किसी तरह उनकी मां ने सब कुछ मैनेज किया। ऐश्वर्या ने तब मन ही मन सोचा था कि क्या ये सगाई है। ये किस्सा ऐश्वर्या राय ने खुद एक इंटरव्यू में सुनाया था।