scriptऐश्वर्या-अभिषेक के टूटते रिश्ते की वजह है ननंद श्वेता नंदा, जानें अटकलों के पीछे का सच | Aishwarya rai Abhishek Bachchan separation reason of shweta nanda know | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या-अभिषेक के टूटते रिश्ते की वजह है ननंद श्वेता नंदा, जानें अटकलों के पीछे का सच

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब सामने आया है कि घर के इस शख्स की वजह से दोनों अलग होने जा रहे हैं।

Dec 19, 2023 / 09:55 am

Priyanka Dagar

abhishek_aishwarya_divorce_shweta_nanda.jpg

श्वेता नंदा के कारण ऐश्वर्या-अभिषेक हो रहे अलग?

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Divorce: सिनेमाजगत की जानी-मानी जोड़ी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी टूटने की खबरें लगातार आ रही है। ऐसे में फैंस अपनी तरफ से कई कयास लगा रहे हैं। रिपोर्ट्स सामने आई कि ऐश्वर्या ने बच्चन हाउस छोड़ दिया है। वह अपनी बेटी आराध्या के साथ अपना मां के घर शिफ्ट हो गई हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी टूटने की वजह ननंद श्वेता नंदा को हैं आईये जानते हैं ऐसा क्यों कहा जा रहा है।
…तो इस वजह से हो रहे हैं दोनों अलग? (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan)
जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या और अभिषेक सिर्फ अपनी बेटी की वजह से साथ में हैं। दोनों की शादी में दिक्क्ते काफी समय से चल रही हैँ। कपल जल्द तलाक ले सकता है। वहीं, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा अब जलसा में आकर रहने लगी हैं। जिस वजह से इसका असर ऐश्वर्या और अभिषेक पर पड़ा है।
साथ में इन खबरों ने तूल तब पकड़ा जब अमिताभ बच्चन ने अपना एक बंगला बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया। ऐश्वर्या ने अपना जन्मदिन से लेकर करवां चौथ तक अकेले मनाया। यहां तक कि वह दीवाली पर भी मुंबई से बाहर चली गई थीं। पर बता दें, इस पूरे मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह सब अटकलें लग रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या-अभिषेक के टूटते रिश्ते की वजह है ननंद श्वेता नंदा, जानें अटकलों के पीछे का सच

ट्रेंडिंग वीडियो