जुलाई में पहले भी बीमार हुई थीं ऐश्वर्या
जानकारी के मुताबिक साल 2015 में भी ऐश्वर्या(Aishwarya is very sick for ‘Jazbaa’) काफी बीमारी हुई थी। और इस बीमारी के समय उन्होंने अपनी कमबैक फिल्म ‘जज्बा’ की शूटिंग भी पूरी की थी। उस वक्त आराध्या भी काफी छोटी थीं।
काम की हुई थी तारीफ
ऐश्वर्या (Covid-19 positi Aishwarya Rai Rai Bachchan)की लगन और इमानदारी को देखकर प्रोडक्शन हाउस भी हैरान हो गया था और उनके काम की तारीफ करते हुए कहा था कि इतनी तकलीफ के बाद भी वो बुखार में लगातार फिल्म की शूटिंग करती रहीं। जब तक फिल्म पूरी नही हो गई तब तक उन्होंने न ही ब्रेक लिया और न ही किसी तरह की छुट्टी मांगी। ऐश्वर्या का मानना था कि वो नही चाहती कि उनकी वजह से फिल्म को थोड़ा सा नुकसान हो।
‘एक्शन रिप्ले’ के वक्त भी हुईं बीमार
साल 2010 में बनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म एक्शन रिप्ले की शूटिंग के दौरान भी ऐश्वर्या बीमार हो गई थीं। उस वक्त उन्हें तेज बुखार के साथ गले में संक्रमण हो गया था। लेकिन तभी भी वो अपने काम को इमानदारी के साथ करती रहीं।