script‘तवायफ’ बनकर इन एक्ट्रेसेस ने जीता फैंस का दिल, सिल्वर स्क्रीन पर किरदार को किया जीवंत | Patrika News
बॉलीवुड

‘तवायफ’ बनकर इन एक्ट्रेसेस ने जीता फैंस का दिल, सिल्वर स्क्रीन पर किरदार को किया जीवंत

इन दिनों संजल लीला भंसाली अपनी फिल्म हीरा मंडी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्ममेकर की ये फिल्म वेश्यावृति के इर्द गिर्द घूमती है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस विषय पर फिल्म बनाई जा रही हो। इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां तवायफ के किरदार में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं।

Feb 25, 2023 / 04:20 pm

Shweta Bajpai

pg_11_2.jpg
1/9

मीना कुमारी -
मीना कुमारी ने पाकीज़ा में जिस पाकीज़गी के साथ एक तवायफ़ के किरदार को पर्दे पर उतारा शायद ही कोई सोच सकता है। इस फिल्म में मीना की अदायगी को काफी पसंद किया गया था।

pg_11_4.jpg
2/9

मधुबाला-
फिल्म 'मुगल ए आजम' में एक्ट्रेस मधुबाला ने 'अनारकली' का किरदार निभाया था, जो कि एक तवायफ थी। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से किरदार को जिंदा कर दिया था।

pg_11_5.jpg
3/9

माधुरी दीक्षित-
फिल्म देवदास भला किसे याद नहीं होगी। फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में माधुरी दीक्षित के किरदार का नाम चंद्रमुखी था, जो एक तवायफ थी। देवदास में एक्ट्रेस की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।

pg_10_8.jpg
4/9

तब्बू -
तब्बू ने तवायफ़ का ट्रेंड चेंज कर दिया था। चाँदनी बार में उन्होंने एक बार डांसर की भूमिका निभाई थी जो पारंपरिक तवायफ़ से तो अलग थी। तवायफ़ का मॉडर्न वर्जन उन्होंने ही दिखाया। तब्बू ने जिस खूबसूरती से यह रोल किया किसी ने सोचा भी नहीं था।

pg_11_3.jpg
5/9

रेखा-

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे नामी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल रहीं रेखा भी बड़े पर्दे पर यह रोल प्ले कर चुकी हैं। रेखा ने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान में यह किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आई थी कि लोग उन्हें उमराव जान के नाम से पुकारने लगे थे।

pg_11_1.jpg
6/9

ऐश्वर्या राय बच्चन-

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान साल 1981 में रिलीज हुई रेखा की फिल्म उमराव जान की रीमेक थी। इस फिल्म में रेखा की तरफ ऐश्वर्या राय बच्चन ने तवायफ का रोल प्ले किया था।

pg_11_9.jpg
7/9

करीना कपूर -

अपने करियर के शुरुआत में करीना कपूर ने भी फिल्म चमेली में तवायफ का किरदार निभाया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन करीना की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी। फिल्म में उनका अलग अंदाज नजर आया था।

pg_11_6.jpg
8/9

विद्या बालन -

एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म 'बेगन जान' में तबायफ का किरदार निभाया था। फिल्म में एक्ट्रेस तवायफ के लुक में दर्शकों को काफी पसंद आई थीं।

pg_11_7.jpg
9/9

आलिया भट्ट-

एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में तवायफ का किरदार निभाती नजर आई थीं। इस फिल्म में आलिया के अंदाज से लेकर उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी। आज इस फिल्म को एक साल पूरा हो गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘तवायफ’ बनकर इन एक्ट्रेसेस ने जीता फैंस का दिल, सिल्वर स्क्रीन पर किरदार को किया जीवंत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.