scriptबड़ा खुलासा: ‘संजू’ में नहीं है संजय दत्त का पूरा सच, अब खुद ‘संजू बाबा’ करेंगे सारे खुलासे! | after successes of sanju now sanjay dutt release autobiography | Patrika News
बॉलीवुड

बड़ा खुलासा: ‘संजू’ में नहीं है संजय दत्त का पूरा सच, अब खुद ‘संजू बाबा’ करेंगे सारे खुलासे!

संजय दत्त ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई और राज और किस्सों को दुनिया के सामने पेश करने का मन बना लिया है और जल्द ही उनकी ऑटोबायोग्राफी सामने आने वाली है।

Jul 12, 2018 / 05:33 pm

Amit Singh

sanjay dutt autobiography

sanjay dutt autobiography

संजू बाबा की बायोपिक ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्मेंस कर रही है।29 जून को रिलीज हुई फिल्म की कमाई की रफ्तार धीरे पड़ने का नाम नहीं ले रही है। ताजा आकड़ो के अनुसार संजू अब तक करीब 250 करोड़ कमा चुकी है।फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। साथ ही संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रॉवल और उनके दोस्त का किरदार निभा रहे विक्की कौशल अभिनय की भी काफी सराहना हो रही है। फिल्म को मिली इस सफलता के बाद संजय दत्त अब अपने लाइफ से जुड़े कुछ और पहलू खोलने वाले हैं।

सिंघम’ के बाद अब इस जबरदस्त रोल में धमाल मचाएंगे अजय देवगन, फिल्म का नाम सुन आमिर-अक्षय के भी छूटे पसीने!

 

 sanju

दरअसल संजय दत्त ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई और राज और किस्सों को दुनिया के सामने पेश करने का मन बना लिया है और जल्द ही उनकी ऑटोबायोग्राफी सामने आने वाली है।लेकिन इसे पढ़ने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। संजय दत्त की ऑटोबायोग्राफी साल 2019 में रिलीज होगी।

संजू की सफलता से गदगद हुए हिरानी, आमिर से नाता तोड़ रणबीर के साथ बनाएंगे 5 फिल्में !

 

 sanju
इस किताब के बारे में बताते हुए संजय दत्त ने कहा था, ‘मुझे किस्मत से एक ऐतिहासिक जिंदगी निभाने का मौका मिला, मेरी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरपूर और दुख-सुख से भरी हुई है। मेरी जिंदगी में इतनी मजेदार कहानियां है जिसे सुनाने का मौका मुझे कभी नहीं मिला। इसीलिए मैं अपनी कहानियों, अनुभव और भावनाओं को दुनिया में हर तरफ पाठकों के साथ शेयर करना चाहता हूं।’
बड़ा खुलासा: इस वजह से हुई डॉ. हाथी की मौत, डॉ. ने बताई सच्चाई

 sanju

बता दें, हाल ही में यासिर उस्मान की लिखी किताब , ‘संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स क्रेजी बॉय’, इसी साल जारी हुई थी। इस किताब में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया गया था हालांकि इसके जारी होने के बाद संजय दत्त ने खुद को इससे अलग करते हुए ट्वीट किया था, ‘मुझे उम्मीद है कि बेहतर ज्ञान जीतेगा, और कोई किताब मेरी और मेरे परिवार को दुख नहीं पहुंचाएगी। मेरी आधिकारिक आत्मकथा जल्द ही आएगी जोकि प्रमाणिक होगी और तथ्यों पर आधारित होगी।’

तारक मेहता…’ के निर्माताओं ने शो के जरिए दी डॉ. हंसराज हाथी को श्रद्धांजली, देखें VIDEO

 

इस किताब के पब्लिशर हारपर कॉलिन्स ने एक बयान में कहा है, ‘ये किताब शायद सबसे बड़ी, सबसे ज्यादा ड्रमेटिक और बॉलीवुड के किसी ईमानदार स्टार की यादों को दिखाएगी।’ अभी तक इस किताब को कोई नाम नहीं दिया गया है। लेकिन ये किताब एक्टर संजय दत्त के 60वें जन्मदिन के दिन यानि 29 जुलाई 2019 को रिलीज कि जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बड़ा खुलासा: ‘संजू’ में नहीं है संजय दत्त का पूरा सच, अब खुद ‘संजू बाबा’ करेंगे सारे खुलासे!

ट्रेंडिंग वीडियो