उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शेखर कपूर उन कलाकारों में शामिल है जिन्होंने सबसे पहले ट्वीट ( Shekhar was first tweeted on Sushant’s death ) किया था। जानकारी के अनुसार शेखर कपूर अपनी मूवी ‘पानी’ ( Shekhar’s movie Pani ) में सुशांत को कॉस्ट ( Cast Sushant Singh Rajput ) किए जाने के इच्छुक थे। हालांकि प्रोडक्शन हाउस ( Production House ) के चलते बात बिगड़ गई। इस फिल्म के लिए सुशांत ने तैयारियां भी शुरू कर दी थी। लेकिन जब बात नहीं बन पाई तो वह काफी परेशान हो गए थे। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा अभी तक रिया चक्रवर्ती ( Rhea chakraborty ), सुशांत के मैनेजर ( Sushant’s Manager ), एक्ट्रेस संजना सांघी ( Sanjana Sanghi ) और यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर ( Yashraj Films Casting Director ) सहित अन्य लोग भी शामिल हैं।
शेखर कपूर ने अपने ट्वीट ( Shekhar Kapur Tweet on Sushant’s Suicide ) के माध्यम से सिनेमा की खेमेबाजी को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ( Groupism behind Sushant’s death) होने की तरफ इशारा किया था। इस ट्वीट के बाद ही सरकार ने पूरे मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश दिए थे। बताते चलें कि शेखर कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं जानता हूं उस दर्द के बारे में जिससे तुम गुजर रहे थे। मैं जानता हूं उन सब लोगों की कहानियां, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह से नीचा दिखाया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे। काश, मैं तुम्हारे पास पिछले छह महीने में हो पाता। काश, तुम मुझ तक पहुंच पाते। जो कुछ तुम्हारे साथ हुआ वे उनके कर्म हैं, तुम्हारे नहीं।’